score Card

नेटफ्लिक्स पर फिर गूंजेगी हंसी, टीम के साथ लौट रहें कपिल शर्मा, तीसरे सीजन में होगा सीधा इंटरएक्शन

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ एक बार फिर हंसी की जबरदस्त डोज़ लेकर 21 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर वापसी कर रहा है. कपिल शर्मा अपनी पुरानी टीम—सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह के साथ दर्शकों को ठहाकों से भरपूर मनोरंजन देने वाले हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अब एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है. दो सफल सीजन के बाद यह मशहूर कॉमेडी-टॉक शो अपने तीसरे सीजन के साथ 21 जून 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वापसी कर रहा है. इस बार भी कपिल शर्मा अपनी हिट टीम के साथ दर्शकों को ठहाकों की दुनिया में ले जाने वाले हैं.

तीसरे सीजन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसमें दर्शकों को भी मंच पर आने और अपने अनोखे टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा. शो में शामिल हो रहे सुपरफैन्स, सेलेब्स और कपिल की फनी फैमिली के साथ बैठकर दर्शकों का मजा दोगुना करने वाले हैं.

वही पुराना मजेदार गैंग फिर करेगा धमाल

इस सीजन में भी कपिल शर्मा के साथ पुराने और चहेते किरदारों की वापसी होगी, जिनमें सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक शामिल हैं. हमेशा की तरह अर्चना पूरन सिंह भी अपनी खिलखिलाहट और हंसी से मंच को रोशन करेंगी.

शो में सुपरफैन्स को मिलेगा मौका

इस बार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में एक नया सेगमेंट जोड़ा गया है, जिसमें देशभर के फैन्स को मंच पर बुलाकर उनके टैलेंट को दिखाने का अवसर मिलेगा. शो की घोषणा करते हुए कपिल शर्मा ने कहा कि हर हफ्ते हम अपने फैन्स को मंच पर बुलाएंगे और उन्हें अपने अतरंगी, अनोखे और मजेदार टैलेंट दिखाने का मौका देंगे.

हर शनिवार रात 8 बजे, हंसी का डोज

नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या बामी ने कहा कि हम बेहद उत्साहित हैं यह देखने के लिए कि हमारे दर्शक क्या टैलेंट लेकर आते हैं. हर शनिवार रात 8 बजे कपिल और उनकी मजेदार टीम आपके परिवार के साथ बिताए समय को सबसे मनोरंजक बना देगी."

पिछली दोनों सीजन में रहे ये सेलेब्रिटी

पहले सीजन में कार्तिक आर्यन, बादशाह, करन औजला, डिवाइन, सानिया मिर्जा, सायना नेहवाल, मैरी कॉम, जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव, अनिल कपूर, फराह खान, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, आमिर खान, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, विक्की कौशल, दिलजीत दोसांझ और इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन जैसे सितारे शामिल हुए थे. वहीं, दूसरे सीज़न में आलिया भट्ट, वरुण धवन, रेखा, गोविंदा, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, करण जौहर, जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान जैसे बड़े नामों ने शिरकत की थी.

अबकी बार और ज्यादा हंसी और इंटरएक्शन

तीसरे सीज़न में ह्यूमर, ड्रामा और इंटरएक्शन का स्तर और ऊंचा होगा. दर्शकों को लाइव कॉमिक टैलेंट देखने के साथ-साथ अपने पसंदीदा सितारों से जुड़े अनसुने किस्से भी सुनने को मिलेंगे.

calender
24 May 2025, 05:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag