Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में शुरू हुई थी इन स्टार्स की प्रेम कहानी, शो से बाहर आते ही कर ली शादी
Bigg Boss 17: टीवी के सबसे फेमस शो बिग बॉस 17 जल्द ही शुरू होने वाला है. इस लेख में बताएगे कि अब तक कि शुरू हुई लव स्टोरी के बारे में.
प्रिंस नरुला और युविका चौधरी
बिग बॉस शो कि लिस्ट में सबसे पहला नाम फेमस कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी का है. इन दोनों ने बिग बॉस 9 में भाग लिया था. वहीं इन दोनों ने एक दूसरे से प्यार कर बैठे और बाद में शादी कर ली.
कीथ और रोशेल
बिग बॉस शो कि लिस्ट दूसरे नंबर पर कीथ और रोशेल की जोड़ी है. यह दोनों भी बिग बॉस 9 में एक साथ नजर आए थे. शो के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और शो खत्म होने के बाद दोनों शादी के बंधन में गए. हाल ही में दोनों माता-पिता बने है.
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय
बिग बॉस शो कि लिस्ट में एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और सुयश राय का भी नाम शामिल है. ये कपल बिग बॉस 9 में देखें गये थे. शो में दोनों को प्यार हो गया. हालांकि ये दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे.
मोनालिसा
बिग बॉस शो कि लिस्ट में एक्ट्रेस मोनालिसा का नाम भी शामिल है. हालांकि, उनकी शादी बिग बॉस हाउस में कराई गई थी. मोनालिसा की शादी शो में उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्रांत से हुई थी.