सैफ पर चाकू से हमला करने वाले ने बदले कपड़े...बांद्रा से पकड़ी ट्रेन! सामने आई अटैकर की नई फोटो
Saif Ali Khan Knife Attack: सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले अटैकर की एक नई तस्वीर सामने आई है. इसमें वह पहले की तस्वीरों में पहने गए कपड़ों से अलग कपड़ों में दिख रहा है. पुलिस को संदेह है कि हमलावर ने मुंबई में घूमने या किसी दूसरी जगह जाने के लिए बांद्रा से ट्रेन पकड़ी होगी.

Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमलावर द्वारा चाकू से किए गए हमले की एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें आरोपी पहले की तुलना में अलग कपड़ों में नजर आ रहा है. यह घटना अभिनेता के मुंबई स्थित बांद्रा के घर पर दो दिन पहले हुई थी. पुलिस को संदेह है कि हमलावर ने मुंबई में कहीं घूमने या किसी अन्य स्थान पर जाने के लिए बांद्रा से ट्रेन पकड़ी हो सकती है.
इस नई तस्वीर को सीसीटीवी फुटेज से लिया गया है, जिसमें हमलावर को पहले की तस्वीरों से अलग कपड़ों में देखा जा सकता है. इस नई फोटो ने पुलिस की जांच में महत्वपूर्ण संकेत दिए हैं. इस हमले के बाद पुलिस हमलावर को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छानबीन कर रही है, खासकर रेलवे स्टेशनों और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
सीसीटीवी फुटेज में सामने आई तस्वीर में हमलावर को पीली टी-शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है, जबकि घटना के दिन वह काली टी-शर्ट पहने हुए था. इससे पहले, हमलावर की एक पुरानी तस्वीर में वह नीली शर्ट पहने हुए था. इन तस्वीरों से यह स्पष्ट होता है कि हमलावर ने अपने कपड़े बदले थे, ताकि पुलिस को उसकी पहचान में दिक्कत हो.
पुलिस ने बांद्रा से ट्रेन पकड़ने का जताया शक
मुंबई पुलिस के अनुसार, हमलावर ने हमले के बाद बांद्रा से ट्रेन पकड़ी हो सकती है. पुलिस की कई टीमों ने शहरभर के रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है ताकि हमलावर के ठिकाने का पता चल सके. एफआईआर में दावा किया गया है कि हमलावर अभिनेता सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह के बेडरूम में घुसा था. एक घरेलू सहायक द्वारा शोर मचाने पर सैफ ने हस्तक्षेप किया और हमलावर ने सैफ पर छह चाकू से हमला किया. इनमें से एक चाकू अभिनेता के वक्षीय रीढ़ पर भी लगा.
सैफ पर चाकू से हमला
सैफ अली खान को गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई. सर्जरी में चाकू को निकाला गया और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक किया गया. अब अभिनेता खतरे से बाहर हैं. साथ ही, दो अन्य घरेलू सहायक भी इस हमले में घायल हुए हैं. मुंबई पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है और उसे गिरफ्तार करने के लिए 35 टीमों का गठन किया है. पुलिस की टीमें शहरभर में लगातार छानबीन कर रही हैं ताकि हमलावर को पकड़ने में सफलता मिल सके.


