'ये सिल्वर नहीं, गोल्ड है पापा'..., SRK के नेशनल अवॉर्ड पर सुहाना और आर्यन का रिएक्शन हुआ वायरल
Shah Rukh Khan National Award: सुहाना खान और आर्यन खान ने अपने पिता शाहरुख खान के लिए एक दिल छू लेने वाला संदेश साझा किया, जब उन्हें 'जवान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी और गर्व जाहिर करते हुए किंग खान की इस शानदार उपलब्धि को जमकर सराहा, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.

Shah Rukh Khan National Award: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. फिल्म 'जवान' में शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिला. इस ऐतिहासिक पल पर शाहरुख के परिवार में भी काफी खुशी का पल माना जा रहा है. खासकर उनकी बेटी सुहाना खान और बेटे आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर इस गौरवपूर्ण क्षण को अपने तरीके से सेलिब्रेट किया.
शाहरुख खान को यह पुरस्कार सिल्वर लोटस के रूप में प्रदान किया गया, जिसे लेकर उन्होंने मंच पर जबरदस्त सादगी और विनम्रता के साथ स्वीकार किया. वहीं सोशल मीडिया पर सुहाना खान का पोस्ट वायरल हो गया जिसमें उन्होंने अपने पापा के लिए दिल छू लेने वाले शब्द लिखे.
सुहाना खान
सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान की एक तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने गले में सिल्वर मेडल पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि आप हमेशा कहते थे कि आप सिल्वर नहीं जीतते, बस गोल्ड हारते हैं. लेकिन ये सिल्वर तो गोल्ड है. हमारे दिल बहुत खुश हैं आपको राष्ट्रीय पुरस्कार लेते देख कर. बधाई हो पापा, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. इस पोस्ट ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में भावनाओं का सैलाब ला दिया और देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खुब ट्रेंड करने लगा.
'जवान' के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान
शाहरुख खान को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उनकी फिल्म 'जवान' में निभाए गए सशक्त किरदार के लिए मिला. फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने सराहा था. यह पुरस्कार शाहरुख के करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जो उन्हें हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक और ऊंचाई पर ले गया है.
खान परिवार के लिए गर्व का पल
इस मौके पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने पापा को बधाई दी और इसे एक आइकॉनिक मोमेंट बताया. पूरे खान परिवार के लिए यह पल बेहद गर्व और भावनाओं से भरा रहा.
विक्रांत मैसी के साथ साझा किया सम्मान
शाहरुख खान को यह पुरस्कार विक्रांत मैसी के साथ साझा करना पड़ा, जिन्हें उनकी फिल्म '12वीं फेल' में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. जब दो कलाकारों को एक साथ इस सर्वोच्च फिल्म सम्मान से नवाजा गया. विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में देश के कई गणमान्य लोग और फिल्म जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जब शाहरुख को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा.
सोशल मीडिया पर छाया जश्न
शाहरुख के फैंस और इंडस्ट्री के साथियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों दी. ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #SRKNationalAward ट्रेंड करता रहा और लोग इस पल को भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक बता रहे हैं.


