Bigg Boss 17 Eviction: 'बिग बॉस' से बाहर होगा ये मजबूत कंटेस्टेंट, किसकी होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?

Bigg Boss 17 Eviction: 'बिग बॉस' 17 के घर से बड़ी जानकारी सामने आई है. बता दें कि इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएगा.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

हाइलाइट

  • 'बिग बॉस' से बाहर होगा ये मजबूत कंटेस्टेंट
  • इस सदस्य की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

Bigg Boss 17 Eviction: 'बिग बॉस' 17 के घर से बड़ी जानकारी सामने आई है. बता दे, कि शो के 2 हफ्ते बीत चुके हैं.  इस बार  शो में 17 कंटेस्टेंट्स की टोली ने एंट्री मारी थी, जिसमें से एक कंटेस्टेंट इस हफ्ते शो से बाहर हो जाएगा. सलमान खान 6 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में एक को घर भेजेंगे. 

इन सदस्यों के नाम हुए नॉमिनेटेड

इस हफ्ते 'बिग बॉस 17' से बेघर होने के लिए कुल 6 सदस्यों के नाम चुने गए हैं , जिनमें ऐश्वर्या शर्मा नील भट्ट, सना रईस खान , सनी आर्या खानजादी  और सोनिया बंसल का नाम शामिल है. 

शो से कौन होगा बाहर 

इस हफ्ते जो सदस्य  'बिग बॉस' के  घर से बाहर होगा वो कोई और नहीं बल्कि सोनिया बंसल हैं.  बिग बॉस के एक फैन पेज के अनुसार, सोनिया बंसल बिग बॉस से एविक्ट होने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं. वहीं कहा जा रहा है कि घरवालों को सोनिया और सना के बीच फैसला करना था और ज्यादात्तर कंटेस्टेंट ने सना खान को बचाया और एलिमिनेशन के लिए सोनिया को वोट दिया, जिसके चलते वह घर से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. 

शो में किसकी होगी वाइल्ड कार्ड की एंट्री

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है. जो समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई हैं. समर्थ के आने से बीबी हाउस में तहलका मचने वाला है, क्योंकि समर्थ ईशा के ब्वॉयफ्रेंड हैं. वहीं, मनस्वी शो में ग्लैमर का तड़का लगाती दिखेंगी. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag