score Card

गर्लफ्रेंड छोड़ जाए तो कैसे करें हैंडल? जानिए सलमान खान ने क्या दी सलाह..

सलमान खान हाल ही में अपने भतीजे अरहान के यूट्यूब चैनल "डंब बिरयानी" पर नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपने करियर, घर और निजी जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर बातचीत की. इसी बातचीत में उन्होंने अरहान को ब्रेकअप से निपटने के तरीके बताए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सलमान खान न केवल अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ उनका नाम जुड़ चुका है, जिनमें ऐश्वर्या राय, सोमी अली और कैटरीना कैफ जैसी मशहूर हस्तियां शामिल हैं. हालांकि इन सब के बावजूद, सलमान आज भी कुंवारे हैं. हाल ही में, सलमान खान ने अपने भतीजे अरहान खान को ब्रेकअप के बारे में सलाह दी, जो चर्चा का विषय बन गया.

यूट्यूब चैनल पर नजर आए सलमान

सलमान खान हाल ही में अपने भतीजे अरहान के यूट्यूब चैनल "डंब बिरयानी" पर नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपने करियर, घर और निजी जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर बातचीत की. इसी बातचीत में उन्होंने अरहान को ब्रेकअप से निपटने के तरीके बताए. उनका मानना था कि ब्रेकअप के बाद व्यक्ति को अपनी भावनाओं को बाहर निकालकर आगे बढ़ना चाहिए.

ब्रेकअप को बैंडएड से किया कंपेयर

सलमान खान ने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए इसे एक बैंडएड के जैसे लिया. उन्होंने कहा, "अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपके साथ ब्रेकअप कर लेती है, तो उसे जाने देना चाहिए." उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा, "जैसे हम बैंडएड को चिपका कर निकालते हैं, वैसे ही ब्रेकअप के बाद आपको भी पूरी तरह से आंसू बहाने और खुद को खत्म करने के बाद आगे बढ़ना चाहिए." सलमान ने यह भी कहा कि किसी रिश्ते में अगर गलती हो, तो तुरंत माफी मांगनी चाहिए.

रिश्ते में रिस्पेक्ट का महत्व

सलमान ने यह भी बताया कि किसी भी रिश्ते में सामने वाले की रिस्पेक्ट का होना जरूरी है. उन्होंने कहा, "रिश्ते में अगर रिस्पेक्ट नहीं है, तो उस रिश्ते को जारी रखना मुमकिन नहीं होता." साथ ही सलमान ने यह भी सलाह दी कि यदि किसी रिश्ते में धोखा मिला हो, तो उसे जितनी जल्दी हो सके खत्म कर देना चाहिए और सोचें कि अब तक उस रिश्ते में समय बर्बाद नहीं हुआ.

calender
09 February 2025, 04:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag