Sardaar Ji 3 Trailer:दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज, एक बार फिर बने घोस्ट हंटर
Sardaar Ji 3 Trailer: दिलजीत दोसांझ की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'सरदार जी 3' का ट्रेलर 15 जून 2025 को रिलीज हो गया है.फिल्म में दिलजीत एक बार फिर 'घोस्ट हंटर' के किरदार में लौट रहे हैं.ट्रेलर में हॉरर और कॉमेडी का मजेदार मिक्स देखने को मिला है.

Sardaar Ji 3 Trailer: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ एक बार फिर अपने चहेते किरदार ‘सरदार जी’ के अवतार में दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने को तैयार हैं। बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रविवार, 15 जून 2025 को रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म न सिर्फ फैंस के लिए खास है, बल्कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त भी है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ था.
इस बार 'सरदार जी 3' में दर्शकों को दो गुना मस्ती, दिलजीत की चिर-परिचित कॉमिक टाइमिंग और एक बार फिर हॉरर-कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बाजवा और मानव विज अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ट्रेलर में दिखा भूतिया महल
2 मिनट 1 सेकंड के ट्रेलर में ‘सरदार जी 3’ की कहानी की हल्की सी झलक देखने को मिलती है। ट्रेलर की शुरुआत होती है यूनाइटेड किंगडम के सबसे भूतिया महल में घुसने की कोशिश से, जहां जाने के लिए एक खास एक्सपर्ट की ज़रूरत होती है — और यहीं होती है दिलजीत दोसांझ की एंट्री, जो एक बार फिर 'घोस्ट हंटर' के रूप में धमाल मचाने आ रहे हैं। ट्रेलर में उनके जोक्स, पंचलाइन और भूतों से भिड़ंत की झलक देखकर फैंस की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है.
डायरेक्शन और स्क्रिप्ट में नया तड़का
‘सरदार जी 3’ का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है जबकि इसकी कहानी राकेश धवन, धीरेज रतन और मनीला रतन ने लिखी है। फिल्म को व्हाइट हिल स्टूडियोज और स्टोरी टाइम प्रोडक्शंस के बैनर तले गुर्बीर सिंह सिद्धू, मनमोर्ड सिंह सिद्धू और दिलजीत दोसांझ ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के डायरेक्शन से लेकर डायलॉग तक हर पहलू में पंजाबी मसालेदार एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा.
दिलजीत दोसांझ का कामकाज
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत दोसांझ हाल ही में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने नीरू बाजवा और जैस्मिन बाजवा के साथ स्क्रीन शेयर की थी। अब वे जल्द ही मिस्ट्री-कॉमेडी फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ में दिखेंगे, जिसमें उनके साथ चंकी पांडे और डायना पेंटी भी अहम भूमिकाओं में होंगे.
नीरू बाजवा का दमदार सफर भी जारी
नीरू बाजवा की बात करें तो वे पिछली बार ‘शुक्राना’ फिल्म में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने जस बाजवा और बाली बलजीत के साथ स्क्रीन शेयर किया था। अब वे अगली बार ‘सोन ऑफ सरदार 2’ में दिखाई देंगी, जिसे विजय कुमार अरोड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में नीरू के साथ अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगे.
'सरदार जी 3' से क्या उम्मीद कर सकते हैं दर्शक?
‘सरदार जी 3’ दर्शकों को सिर्फ हंसी का ही नहीं, बल्कि एडवेंचर और सस्पेंस का भी मजा देगा। दिलजीत का यूनिक अंदाज, पंजाबी पृष्ठभूमि और हॉरर से भरी कहानी इस फिल्म को खास बना रही है। अगर आपने पिछली दो फिल्में देखी हैं, तो यह तीसरी किस्त आपके लिए डबल डोज साबित होगी.


