बिना ज़्यादा खर्च किए अक्षय के लिए पूरा रेस्तरां बुक किया, ट्विंकल खन्ना ने बताया अनोखा तरीका
ट्विंकल खन्ना ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार 'मंदी टिप' साझा की. इसके ज़रिए उन्होंने पति अक्षय कुमार के साथ ब्रेकफास्ट डेट के लिए पूरा रेस्तरां बुक कर लिया. इसका वीडियो उन्होंने फॉलोअर्स के साथ भी शेयर किया है.

ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पति अक्षय कुमार के साथ शांति और सुकून से नाश्ता करने के लिए पूरे रेस्तरां को बुक कर लिया. वो भी बिना कोई भारी रकम खर्च किए. ट्विंकल ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने भीड़भाड़ से बचने के लिए रेस्तरां से उस समय संपर्क किया जब वहां ग्राहकों की आमद कम होती है. यानी सुबह 7 से 9 बजे की भीड़भाड़ वाली अवधि के बजाय उन्होंने मिड-मॉर्निंग का समय चुना.
2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका वीडियो
अपनी पोस्ट में ट्विंकल ने मजाकिया लहजे में लिखा कि कम बजट में अगर आप चाहते हैं कि पूरा रेस्तरां सिर्फ आप दोनों के लिए हो, तो नाश्ते के लिए इतनी जल्दी पहुंचिए कि आपके अलावा सिर्फ उल्लू और कागज़ के बनीज़ वहां मौजूद हों. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है और अब तक इसे 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. हज़ारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और कई यूज़र्स ने कपल की तारीफ करते हुए प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी किए हैं.
ट्विंकल खन्ना ने 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और ‘जान’, ‘मेला’, ‘इतिहास’, ‘दिल तेरा दीवाना’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. बाद में उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कहकर लेखन में करियर बना लिया.
भूत बंगला में नजर आएंगे अक्षय
वहीं अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वे फिल्म ‘कन्नप्पा’ में भगवान शिव के किरदार में नजर आए. यह फिल्म 27 जून 2025 को रिलीज़ हुई, जिसमें मोहनलाल, विष्णु मांचू और प्रभास जैसे बड़े सितारे भी थे. अक्षय अब अगली बार फिल्म ‘भूत बंगला’ में तब्बू, वामिका गब्बी और परेश रावल के साथ नज़र आएंगे.


