उर्फी जावेद ने गुपचुप तरीके से रचाई शुगर वेडिंग, कौन है एक्ट्रेस का ड्रीम बॉय?
Urfi Javed Engagement: उर्फी जावेद शुरू करेंगी नया सफर, किससे गुपचुप कर ली सगाई? फिलहाल उर्फी द्वारा पोस्ट किए गए 'उस' वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. फिलहाल सिर्फ और सिर्फ उर्फी के बारे में ही चर्चा हो रही है.

Urfi Javed Engagement: मॉडल उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं. फिलहाल उर्फी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें एक शख्स उर्फी की उंगली में अंगूठी पहनाता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद उर्फी की निजी जिंदगी सोशल मीडिया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. क्या उर्फिन चुपके से गन्ने के खेत से निकल गया? उर्फी किस तरह का प्रमोशन कर रही हैं? इस समय सोशल मीडिया पर ऐसी कई चर्चाएं चल रही हैं. उर्फी का वीडियो देखने के बाद नेटिजेन्स कई तरह के अनुमान लगा रहे हैं. अब उर्फी ने खुद ही सच बता दिया है.
उर्फी की कुछ तस्वीरें देखने के बाद कई लोगों को लगा कि वह एक नए सफर की शुरुआत करने वाली हैं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. उर्फी जावेद की सगाई नहीं हुई है. उर्फी जल्द ही एक नए ओटीटी शो के जरिए फैंस से रूबरू होंगी. उर्फी ने सोशल मीडिया के जरिए शो के बारे में बात की है.
उर्फी जावेद ने गुपचुप तरीके से रचाई शुगर वेडिंग
वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में कहा, 'प्यार नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए कि धोखे का खतरा है, उसे रोकना होगा...' इसके अलावा उर्फी ने हैशटैग #EngagedRokaYaDhoka का इस्तेमाल किया है. यह शो 14 फरवरी से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि वीडियो में दिख रही सगाई शो का एक एपिसोड है. आप सोच रहे होंगे कि उर्फी की उंगली में अंगूठी कौन पहना रहा है? यह कोई और नहीं बल्कि हास्य अभिनेता हर्ष गुजराल हैं. उर्फी और हर्ष एक साथ शो को होस्ट करेंगे.
उर्फी ने कई सीरियल्स में भी काम किया
उर्फी की बात करें तो वह एक मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं. उर्फी अपने बोल्ड फैशन और बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. उर्फी ने कई सीरियल्स में भी काम किया है. उर्फी 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह' और 'कसौटी जिंदगी की' में भी नजर आई थीं.
'बिग बॉस ओटीटी' से उर्फी को मिली शोहरत
'बिग बॉस ओटीटी' से उर्फी की शोहरत और लोकप्रियता में भी भारी इजाफा हुआ. उर्फी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की संख्या भी बहुत बड़ी है. उर्फी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहने की कोशिश करती हैं.


