score Card

'विकी कौशल की ‘छावा’ ने मचाया धमाल, अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर मिली नसीहत!'

विकी कौशल की फिल्म छावा का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ, फैन्स के बीच धमाल मच गया। विकी के दमदार एक्टिंग के साथ ही, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना का भी शानदार रोल देखने को मिलेगा। लेकिन, क्या आपको पता है कि कुछ लोग अक्षय कुमार को भी सोशल मीडिया पर सलाह दे रहे हैं? जानिए क्यों इस फिल्म ने इतना चर्चा बटोरी और लोग किस तरह से अक्षय को लेकर अपनी राय दे रहे हैं!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Vicky Kaushal Chhava: विकी कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म छावा का ट्रेलर अब सामने आ चुका है और आते ही इसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है! ट्रेलर में विकी के साथ रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा जैसे शानदार अभिनेता भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। विकी इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। जहां विकी की एक्टिंग की तारीफ हो रही है, वहीं कुछ लोग अक्षय कुमार को लेकर भी सोशल मीडिया पर नसीहत देते नजर आ रहे हैं।

विकी की एक्टिंग ने किया सबको हैरान

छावा का ट्रेलर पहले ही 1.1 मिलियन व्यूज को पार कर चुका है। विकी कौशल की जबरदस्त एक्टिंग और उनका संवाद ‘पार्वती पते हर-हर महादेव’ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। फिल्म में युद्ध के सीन और शानदार वीएफएक्स ने ट्रेलर को और भी प्रभावशाली बना दिया है। ट्रेलर ने घर बैठे ही सभी को गूजबंप्स दे दिए हैं, तो सोचिए जब यह फिल्म थिएटर में रिलीज होगी तो क्या होगा!

अक्षय कुमार पर सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स

इसी बीच कुछ लोग बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को लेकर भी टिप्पणी करने लगे हैं। एक यूजर ने कहा कि अगर अक्षय कुमार अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में विकी जैसा डेडिकेशन दिखाते तो फिल्म कुछ और ही होती। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि भारत को ऐसे ही सिनेमा की जरूरत थी। ये कमेंट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, और लोग विकी के काम की सराहना कर रहे हैं।

रश्मिका और अक्षय खन्ना भी करेंगे कमाल

विकी के साथ-साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका है। रश्मिका फिल्म में महारानी यसुबाई का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। उनका विकी के साथ शानदार केमिस्ट्री ट्रेलर में देखी जा रही है। उनकी मराठी भाषा में परफॉर्मेंस भी बेहतरीन लग रही है। वहीं, अक्षय खन्ना ने मुग़ल बादशाह ऑरंगजेब का किरदार निभाया है, और उनका रोल भी ट्रेलर में बेहद प्रभावशाली लग रहा है।

‘छावा’ की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं

छावा का ट्रेलर दर्शाता है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नया मुकाम हासिल कर सकती है। विकी कौशल की शानदार एक्टिंग, युद्ध सीन और जोरदार डायलॉग्स फिल्म को और भी खास बना रहे हैं। इस फिल्म के साथ-साथ विकी और रश्मिका की जोड़ी और अक्षय खन्ना का दमदार किरदार दर्शकों के दिलों में जगह बना सकता है।

आखिरकार, छावा फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और अब सभी की नजरें इस फिल्म के रिलीज पर हैं। क्या ये फिल्म सभी की उम्मीदों पर खरी उतरेगी? यह तो समय ही बताएगा!

calender
22 January 2025, 11:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag