विक्की कौशल की 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अपनी कई फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड्स
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने रिलीज के 3 दिनों में शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर विक्की की 11 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, फिल्म ने 121.43 करोड़ रुपये की कमाई की. 'छावा' विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है और ये जल्द ही 'राजी' के कलेक्शन को भी पार कर सकती है.

Entertainment news: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने रिलीज के महज 3 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. फिल्म ने ना सिर्फ 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया, बल्कि विक्की कौशल की अब तक की 11 फिल्मों के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. इसने तीन दिनों के भीतर वह कारनामा किया है, जिसे विक्की कौशल ने खुद कभी नहीं सोचा था. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले वीकेंड में ऐसी कमाई की है, जो अब बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गई है.
फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और इसने विक्की कौशल के करियर की कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला. इस सफलता के साथ 'छावा' विक्की की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है और इसके कलेक्शन की रफ्तार देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये जल्द ही और रिकॉर्ड्स तोड़ेगी.
छावा ने तोड़े विक्की कौशल की फिल्मों के रिकॉर्ड
'छावा' के पहले तीन दिनों के कलेक्शन ने विक्की कौशल की 11 फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया. पहले दिन फिल्म ने 33.1 करोड़, दूसरे दिन 39.30 करोड़ और तीसरे दिन 49.03 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 121.43 करोड़ रुपये हो गया. ये विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है, जो अब तक की 6 फ्लॉप फिल्मों के कुल कलेक्शन से भी ज्यादा है.
'राजी' के रिकॉर्ड के करीब किया कलेक्शन
आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'राजी' ने 123.84 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. 'छावा' इसके बेहद करीब पहुंचने में कामयाब रही है. यदि फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही तो ये जल्द ही 'राजी' को भी पीछे छोड़ देगी. विक्की की करियर की ये अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है.
विक्की कौशल के करियर के लिए 'छावा' एक माइलस्टोन
फिल्म 'छावा' विक्की कौशल के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रही है. इसके पहले वीकेंड के आंकड़े ने उनके सभी करियर की फिल्में को एक साथ मिलाकर जितना कलेक्शन किया था, उससे कहीं ज्यादा 'छावा' ने सिर्फ तीन दिनों में ही कमा लिया.
फिल्म के प्रोडक्शन और स्टार कास्ट
'छावा' को प्रोड्यूस किया है मैडॉक फिल्म्स ने, जो 'स्त्री 2' जैसी बड़ी फिल्मों के निर्माता रहे हैं. फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है और इसमें विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह जैसे एक्टर्स अहम भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है, जिसे फिल्म ने पहले ही वीकेंड में छू लिया है.


