score Card

सिर्फ ट्रॉफी नहीं! पैसा, पुरस्कार या... नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने पर क्या मिलता है?

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 'कटहल' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म, शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, और रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों और फिल्मों को सम्मानित करने वाला 71वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह इस साल भी शानदार अंदाज में आयोजित किया गया. फिल्म प्रेमियों से लेकर इंडस्ट्री के दिग्गजों तक, सभी की निगाहें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह पर टिकी रहीं, जिसमें साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया.

हर साल की तरह, इस बार भी पुरस्कारों की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर विजेताओं को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. इस साल कई बड़े और चौंकाने वाले नामों ने अलग-अलग कैटेगरीज में बाजी मारी. खास बात यह रही कि बेस्ट एक्टर का खिताब इस बार दो दिग्गजों के बीच साझा किया गया.

‘कटहल’ को मिला सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवॉर्ड

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का सम्मान मिला, जिसने अपने अनोखे कथानक और प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड से नवाजा गया, जो कि दर्शकों और समीक्षकों दोनों के बीच चर्चित रही.

तेलुगु फिल्म ‘बगवंत केसरी’ की बड़ी जीत

तेलुगु सिनेमा की ओर से ‘बगवंत केसरी’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब अपने नाम किया. ये फिल्म सामाजिक विषयों और मनोरंजन के संतुलन के लिए सराही गई.

'द साइलेंट एपिडेमिक' बनी बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म

गैर-फीचर फिल्मों की श्रेणी में ‘द साइलेंट एपिडेमिक’ ने बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता. ये डॉक्यूमेंट्री अपने संवेदनशील विषय और प्रेजेंटेशन के लिए खासतौर पर सराही गई.

बेस्ट स्क्रिप्ट का सम्मान ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ को

‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ को सर्वश्रेष्ठ पटकथा (Best Script) के लिए अवॉर्ड मिला. इस फिल्म ने अपने अलग दृष्टिकोण और कहानी कहने की शैली से सभी को प्रभावित किया.

  • बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में इस बार दो सितारों ने पुरस्कार साझा किया –

  • शाहरुख खान, फिल्म ‘जवान’ के लिए

  • विक्रांत मैसी, फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए. दोनों अभिनेताओं के प्रदर्शन को समीक्षकों और दर्शकों से भरपूर सराहना मिली थी.

  • रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब उनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में मिला. इस फिल्म ने एक मां की लड़ाई को मार्मिक रूप से प्रस्तुत किया था.

जानिए कितनी राशि और क्या मिलता है नेशनल अवॉर्ड में?

नेशनल फिल्म अवॉर्ड दो प्रमुख श्रेणियों में दिए जाते हैं:

  • स्वर्ण कमल (Golden Lotus) पुरस्कार में: सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: ₹2.5 लाख

  • इंदिरा गांधी डेब्यू डायरेक्टर अवॉर्ड: ₹1.25 लाख

  • सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म: ₹1.5 लाख

  • दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड: ₹10 लाख, शॉल और प्रशस्ति पत्र

  • रजत कमल (Silver Lotus) पुरस्कार में: नर्गिस दत्त पुरस्कार (सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्म): ₹1.5 लाख

  • श्रेष्ठ क्षेत्रीय फिल्में: ₹1.5 लाख

  • श्रेष्ठ अभिनेता / अभिनेत्री: ₹50,000

  • श्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म: ₹50,000 से ₹75,000

कौन करता है इस समारोह का आयोजन?

इन पुरस्कारों का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) द्वारा किया जाता है. जबकि इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स (DFF) के पास होती है, जो लाइव टेलिकास्ट, विजेताओं की घोषणा और समारोह के आयोजन जैसे कार्य संभालता है.

calender
01 August 2025, 08:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag