score Card

तलाक से पहले की रात क्या हुआ था? मलाइका ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने 2017 में अरबाज खान से तलाक लिया था, जो इंडस्ट्री के चर्चित तलाकों में से एक था. तलाक से ठीक पहले वाली रात की पूरी कहानी मलाइका ने खुद शेयर की थी, जिसमें परिवार ने उनसे उनकी हिम्मत और फैसले के बारे में पूछा था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक थे. दोनों ने करीब आठ साल पहले, 2017 में अपने 19 साल के शादीशुदा जीवन को तलाक के साथ खत्म कर फैंस को चौंका दिया था. दोनों ने कई बार अपने तलाक और अलगाव को लेकर खुलकर बातें की हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तलाक से पहले वाली रात क्या था? आइए जानते हैं, इस बारे में खुद मलाइका ने क्या कहा था.

मलाइका ने करीना कपूर खान के चैट शो ‘व्हाट वुमेन वांट’ में तलाक के समय मिली सलाह और अनुभव साझा किया था. करीना ने उनसे पूछा था कि तलाक के दौरान परिवार और दोस्तों की क्या राय और सलाह मिली थी. इस पर मलाइका ने जवाब दिया था कि ज्यादातर लोगों ने उन्हें यह सलाह दी कि तलाक न करें, कोशिश करें और सोच-समझकर फैसला लें. उन्हें यही सलाह बार-बार सुनाई दी कि "मत करो, सोच-समझकर करो."

तलाक से पहले मलाइका ने क्या अनुभव किया

तलाक से ठीक पहले वाली रात की बात करें तो मलाइका ने बताया था कि उस रात पूरा परिवार उनके साथ था. उन्होंने एक बार फिर उनसे पूछा कि क्या वे अपने फैसले पर 100% सुनिश्चित हैं. यह सवाल उन्होंने लंबे समय से सुना था और उन्हें लग रहा था कि ये सब उनकी चिंता और परवाह के चलते कह रहे हैं. यह बातचीत उनके लिए बहुत भावुक और सोचने वाली थी.

मलाइका ने शेयर की भावुक यादें

मलाइका और अरबाज की कहानी 1993 में एक शूट के दौरान शुरू हुई थी. उस समय दोनों की पहली मुलाकात हुई और फिर धीरे-धीरे वे एक-दूसरे को डेट करने लगे. करीब पांच साल की डेटिंग के बाद, दोनों ने 1998 में शादी कर ली. शादी के बाद 2002 में उनका बेटा अरहान खान हुआ.

मलाइका का दिल टूटने वाला किस्सा

लेकिन समय के साथ रिश्तों में खटास आ गई और 2017 में दोनों ने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए. तलाक के बाद, अरबाज ने 2023 में दूसरी शादी शूरा खान से की, जबकि मलाइका ने फिलहाल दूसरी बार शादी नहीं की है. मलाइका ने अपने तलाक के अनुभवों को खुले दिल से साझा किया है और बताया कि रिश्ते खत्म करना आसान नहीं होता, लेकिन सही निर्णय लेना ज़रूरी होता है. उनका यह खुलापन और हिम्मत उनके फैंस के लिए प्रेरणादायक भी साबित हुई है.

calender
29 May 2025, 03:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag