score Card

कैटरीना कैफ किस धर्म को मानती हैं? मुस्लिम पिता, ईसाई मां और हिंदू पति के बीच कैसी है उनकी आस्था?

Katrina Kaif religion: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ न सिर्फ अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी अक्सर सुर्खियों में रहती है. उनके पिता मुस्लिम, मां ईसाई और पति हिंदू हैं, जिससे कई लोग यह जानने में दिलचस्पी रखते हैं कि आखिर कैटरीना किस धर्म को मानती हैं और उनकी आस्था किस ओर झुकाव रखती है?

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Katrina Kaif religion: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. 1984 में हांगकांग में जन्मी कैटरीना ने महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. 2003 में फिल्म बूम से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. इंडस्ट्री में 21 साल पूरे कर चुकीं कैटरीना न केवल अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे किस धर्म को मानती हैं और उनकी आस्था क्या कहती है?

कैटरीना कैफ का ताल्लुक एक मिश्रित धार्मिक परिवार से है. उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के एक ब्रिटिश मुस्लिम बिजनेसमैन हैं. यही वजह है कि वो अपने नाम के साथ 'कैफ' सरनेम लगाती हैं. वहीं उनकी मां सुजैन टरकुअट ईसाई धर्म से हैं और पेशे से एक वकील और चैरिटी वर्कर हैं. कैटरीना के माता-पिता उनके बचपन में ही अलग हो गए थे.

धर्म के प्रति कैटरीना की सोच

कैटरीना कैफ ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था, "मैं हमेशा से धार्मिक रही हूं. मेरे पिता मुस्लिम थे और मेरी मां ईसाई हैं. हमें सभी धर्मों का सम्मान और पालन करने के लिए कहा गया है. हमारे घर में एक मंदिर भी है, और जब मैं पूजा नहीं करती, तो कभी-कभी ज्योत जलाती हूं." उनकी इस सोच से साफ जाहिर होता है कि वे धर्म के प्रति उदार दृष्टिकोण रखती हैं और सभी धर्मों की आस्था का सम्मान करती हैं.

शादी के बाद कैटरीना की आस्था

कैटरीना कैफ ने 2021 में बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल से शादी की थी, जो पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं. शादी के बाद भी कैटरीना ने अपनी धार्मिक मान्यताओं को बनाए रखा है और अपने पति के रीति-रिवाजों को भी अपनाया है. वे हर साल करवा चौथ का व्रत रखती हैं और हिंदू परंपराओं को पूरी श्रद्धा से निभाती हैं. अभी हाल ही में वे महाकुंभ में भी नजर आईं.

calender
01 March 2025, 02:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag