score Card

आदित्य रॉय कपूर के घर में जबरन घुसी महिला, क्या था उसका मकसद? पुलिस ने शुरू की जांच!

बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के घर में एक महिला घुस आई, जब वह घर पर नहीं थे. महिला ने खुद को उनके लिए गिफ्ट्स लेकर आने वाली बताया लेकिन जैसे ही आदित्य लौटे मामला पुलिस तक पहुंच गया. जानें इस अजीब घटना के पीछे की पूरी कहानी!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Mumbai: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर के घर में एक अज्ञात महिला के प्रवेश करने की घटना सामने आई है. यह घटना तब हुई जब आदित्य अपने घर पर मौजूद नहीं थे. महिला ने घर में घुसने के बाद दावा किया कि वह अभिनेता के लिए कपड़े और गिफ्ट्स लेकर आई है. जब घर की हाउस हेल्प ने उसे जाने के लिए कहा तो वह टस से मस नहीं हुई और घर में ही रुकने की जिद करने लगी. यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

घटना कैसे शुरू हुई?

यह घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे की है, जब आदित्य रॉय कपूर के घर की डोरबेल बजी. उस समय आदित्य घर पर नहीं थे, क्योंकि वह शूटिंग के लिए बाहर गए हुए थे. घर पर सिर्फ उनकी हाउस हेल्प संगीता पवार अकेली थीं. जब संगीता ने दरवाजा खोला, तो एक 47 साल की महिला खड़ी थी. महिला ने पूछा कि क्या यह आदित्य रॉय कपूर का घर है, तो संगीता ने हां कहा. महिला ने यह दावा किया कि वह आदित्य के लिए उपहार और कपड़े लेकर आई थी. लेकिन जब संगीता ने उसे जाने के लिए कहा तो महिला घर में रुकने की जिद करने लगी.

महिला का रहस्यमयी दावा और आदित्य का रिएक्शन

आदित्य रॉय कपूर जब अपने घर लौटे, तो उन्होंने महिला को देखा, लेकिन उसे पहचान नहीं सके. महिला को देखकर आदित्य को शक हुआ और उन्होंने तुरंत सोसाइटी के मैनेजर को बुलाया और खार पुलिस को सूचना दी. महिला का नाम गजाला झकारिया सिद्दीकी बताया गया, जो दुबई की रहने वाली है. पूछताछ में महिला ने सवालों का सही तरीके से जवाब नहीं दिया, जिससे पुलिस को और भी शक हुआ कि उसका इरादा सही नहीं था.

पुलिस कार्रवाई और मामला दर्ज

संगीता पवार की शिकायत पर खार पुलिस ने 26 मई को महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 331(2) के तहत अनधिकृत रूप से घर में घुसने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है. गजाला झकारिया सिद्दीकी के खिलाफ और क्या आरोप लगाए जाएंगे यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन पुलिस जांच जारी है.

आदित्य रॉय कपूर का वर्क फ्रंट

इस घटनाक्रम के बीच आदित्य रॉय कपूर अपने काम में व्यस्त हैं. वह जल्द ही अनुराग बासु की फिल्म 'मेट्रो...इन दिनो' में सारा अली खान, अनुपम खेर और पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े सितारों के साथ नजर आएंगे. हालांकि इस तरह की घटना उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका थी.

यह घटना आदित्य के लिए परेशान करने वाली तो है ही लेकिन इसने उनकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए हैं. यह भी दर्शाता है कि आजकल मशहूर हस्तियों के निजी जीवन में भी घुसपैठ करने की कोशिशें होती रहती हैं, और इसकी गंभीरता को लेकर पुलिस की सक्रियता जरूरी है.

calender
27 May 2025, 01:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag