दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का कहर, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर एक बार फिर लोगों की परेशान करने वाली है। दरअसल, तीन दिनों की राहत के बाद कोल्ड वेव का कहर लौटने वाला है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, 14 से 16 जनवरी के बीच शीतलहर का कमबैक हो सकता है।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर एक बार फिर लोगों की परेशान करने वाली है। दरअसल, तीन दिनों की राहत के बाद कोल्ड वेव का कहर लौटने वाला है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, 14 से 16 जनवरी के बीच शीतलहर का कमबैक हो सकता है।

इन राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में 15 और 16 जनवरी के बीच शीतलहर चलने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा बिहार और उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाओं के साथ ही कोहरा आने वाले दिनों में लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। वहीं पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और त्रिपुरा में भी अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से धुंध छाए रहने की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर जहां वाहनों की रफ्तार सुस्त हो गई है तो वहीं रेल यातायात पर भी कोहरे का असर पड़ रहा है। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है। साथ ही कोहरे के कारण घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी डिले हुई हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag