कोरोना ने बरपाया कहर, 24 घंटे में 2,451नए मामले सामने आए

कोरोना वायरस ने एक बार फिर देश में दस्तक दे दी हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

 कोरोना वायरस ने एक बार फिर देश में दस्तक दे दी हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए हैं।

देशभर में कोरोनो तेजी से पैर पसार रहा हैं।भारत में आज कोविड के ढाई हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को 2,380 केस सामने आए थे। ऐसे में इस महामारी का खौफ फिर से बढ़ता जा रहा हैं।

भारत में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस 14,241हो गए हैं। तो वहीं कोरोना संक्रमण दर 0.55 फीसदी है। दिल्ली एनसीआर की बात करे तो यहां भी कोरोना के मामलों मे लगातार इजाफा हो रहा हैं। दिल्ली में गुरुवार रात को कोरोना के 965 मामले सामने आए थे। इसके बाद राजधानी में फिलहाल कोविड के 2,970 एक्टिव केस हो गए हैं।

बता दें कि स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं। IIT मद्रास में पढ़ने वाले 18 और स्टूडेंट्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई हैं। बीते दिनों 12 स्टूडेंट्स कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद अब ये संख्या बढ़कर 30 हो गई हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों मे मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया हैं। साथ ही सरकार की ओर से मास्क न लगाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। दिल्ली,पंजाब,गाजियाबाद, नोएडा के बाद अब तमिलनाडु सरकार ने भी सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना जरूरी कर दिया हैं और मास्क न पहनने पर 500 रुपये का फाइन भी लिया जाएगा।

calender
22 April 2022, 01:18 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो