score Card

मनोज तिवारी ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, पुलिस ने काटा 41 हजार का चालान

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी(Manoj Tiwari) का दिल्ली पुलिस ने भारी भरकम चालान काटा है। दरअसल, हर घर तिरंगा के तहत बुधवार को निकाली गई बाइक रैली में मनोज तिवारी ने यातायात के नियमों का उल्लंघन किया। इस पर एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस ने उनका 41 हजार का चालान काट दिया है।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी(Manoj Tiwari) का दिल्ली पुलिस ने भारी भरकम चालान काटा है। दरअसल, हर घर तिरंगा के तहत बुधवार को निकाली गई बाइक रैली में मनोज तिवारी ने यातायात के नियमों का उल्लंघन किया। इस पर एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस ने उनका 41 हजार का चालान काट दिया है।

बता दें कि मनोज तिवारी तिरंगा बाइक रैली में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे थे। साथ ही उनके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं था। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने उन पर कार्रवाई करते हुए जुर्माने लगाए है।

बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर 1 हजार रुपया, गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर 10 हजार रुपये, बिना लाइसेंस बाइक चलाने पर 5 हजार रुपये, बाइक की हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट नहीं होने पर 5 हजार रुपये के जुर्माने लगे हैं। इसके साथ ही बाइक मालिक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। खबर है कि दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने सांसद के घर जाकर 41 हज़ार रुपए का चालान थमाया है।

हालांकि, मनोज तिवारी ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी है। उन्होंने ट्वीट किया कि नियमों का उल्लंघन करने के लिए उन्हें खेद है। आगे उन्होंने लिखा कि वह आज चालान भर देंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि वे ऐसी गलती न करें।

calender
04 August 2022, 11:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag