score Card

'एयरफोर्स के जवान सो रहे थे', ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी विधायक का विवादित बयान

उधमपुर ईस्ट से बीजेपी विधायक रणबीर सिंह पठानिया ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हुए कहा कि एयरफोर्स स्टेशन पर जो हुआ, वह सबके ध्यान में है. उन्होंने आरोप लगाया कि एयरफोर्स के जवान उस वक्त सो रहे थे और यह नालायकी उनकी थी, हमारी नहीं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Ranbir Singh Pathania On Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ईस्ट से बीजेपी विधायक रणबीर सिंह पठानिया ने एक विवादित बयान देकर नई बहस को जन्म दे दिया है. बुधवार को उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना की भूमिका पर सवाल उठाए. पठानिया का कहना है कि जब पाकिस्तान की ओर से हमला हुआ, तब एयरफोर्स स्टेशन पर जवान सो रहे थे.

यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब वे उधमपुर में भारतीय वायुसेना स्टेशन द्वारा जारी एक नोटिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन में पहुंचे थे. इस नोटिस में वायुसेना स्टेशन के पास की सड़क को चौड़ा करने के लिए स्थानीय दुकानदारों और निवासियों को अपने घर और दुकानें खाली करने का आदेश दिया गया था.

एयरफोर्स स्टेशन के नोटिस पर भड़के विधायक पठानिया

रणबीर सिंह पठानिया ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि जब यह एयरफोर्स स्टेशन यहां आया था, तब लोगों ने अपनी ज़मीन बिना मुआवज़े के दे दी थी. न सड़क दी गई, न कोई कनेक्टिविटी. उन्होंने कहा, “कानून कहता है कि जब तक सरकार जमीन का अधिग्रहण नहीं करती और मुआवज़ा नहीं देती, तब तक किसी की ज़मीन नहीं ली जा सकती.”

बीजेपी विधायक ने सेना की भूमिका को बताया 'नालायक़ी'

प्रदर्शन में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पठानिया ने कहा कि यह सरासर अन्याय है. “हम लोगों ने इन्हें पलकों पर बिठाया, लेकिन जब समय आया तो इन्होंने हमारी ज़मीन और घर खाली करवाने के लिए नोटिस थमा दिया.” उन्होंने आगे कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान क्या हुआ, यह सबको पता है. नालायकी इनकी थी, हम दोषी नहीं हैं. जवान उस समय सोए हुए थे.” रणबीर सिंह पठानिया एक वरिष्ठ वकील भी हैं और 2015-16 में उन्हें जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सर्वश्रेष्ठ विधायक भी घोषित किया गया था. लेकिन उनका यह बयान अब चर्चा में है क्योंकि उन्होंने सीधे तौर पर वायुसेना की तत्परता पर सवाल खड़े किए हैं.

बीजेपी विधायक का विवादित बयान

गौरतलब है कि हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी. सेना की इस कार्रवाई की पूरे देश में सराहना हुई, लेकिन अब बीजेपी के एक विधायक के बयान ने इसे लेकर नई बहस को जन्म दे दिया है.

calender
29 May 2025, 01:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag