score Card

'हमलोगों ने इन्हें पलकों पर बिठाया, अब नालायकी कर रहे'... BJP विधायक ने उठाए ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल, कहा- 'सोए होंगे एयरफोर्स के जवान'

Ranbir Singh Pathania On Operation Sindoor: बीजेपी विधायक रणबीर सिंह पठानिया ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान दिया है. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर पूर्व से विधायक पठानिया ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयरफोर्स के जवान सोए हुए थे और यह उनकी नालायकी थी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Ranbir Singh Pathania On Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर पूर्व से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक रणबीर सिंह पठानिया ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़े कर सनसनी फैला दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयरफोर्स के जवान लापरवाह थे और संभवतः सोए हुए थे. यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब वे उधमपुर में एयरफोर्स स्टेशन की ओर से जारी किए गए एक नोटिस के विरोध में लोगों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे.

विधायक पठानिया ने एयरफोर्स स्टेशन द्वारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर दुकानों और घरों को खाली कराने संबंधी नोटिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस सड़क की बात हो रही है, वह पहले ही लोगों ने बिना मुआवजे के दी थी और अब उन्हें बेदखल किया जा रहा है.

एयरफोर्स स्टेशन के नोटिस पर छिड़ा विवाद

एयरफोर्स स्टेशन, उधमपुर ने एक नोटिस जारी करते हुए स्टेशन के पास बनी दुकानों और घरों को खाली करने का निर्देश दिया था. इस नोटिस के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. रणबीर सिंह पठानिया इन प्रदर्शनकारियों के समर्थन में पहुंचे और केंद्र सरकार और रक्षा प्रतिष्ठान पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, "जब उधमपुर में यह एयरपोर्ट आया तो बिना किसी मुआवजे और कनेक्टिविटी के यह सड़क दी गई थी. कानून यह कहता है कि जब तक जमीन को सरकार अधिग्रहित नहीं करती और लोगों को उसका मुआवजा नहीं देती, तब तक उसे नहीं लिया जा सकता."

ऑपरेशन सिंदूर पर विधायक की तीखी टिप्पणी

रणबीर सिंह पठानिया ने सेना के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयरफोर्स की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यह सोचने की बात है कि ऑपरेशन के वक्त एयरफोर्स स्टेशन पर क्या हुआ था. उनका कहना था कि अगर सुरक्षा चूक हुई है तो इसके लिए आम लोग नहीं बल्कि सुरक्षा एजेंसियां जिम्मेदार हैं.

उन्होंने तीखे शब्दों में कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सबके ध्यान में है कि एयरफोर्स स्टेशन पर क्या हुआ. नालायकी होगी इनकी और ये लोग सोए होंगे. कसूर इन लोगों का है, हमारा नहीं, और हमलोगों ने इन्हें पलकों पर बिठा रखा है."

विधायक का राजनीतिक और सामाजिक पक्ष

रणबीर सिंह पठानिया न केवल बीजेपी के विधायक हैं, बल्कि पेशे से एक वकील भी हैं. उन्हें वर्ष 2015-16 में सर्वश्रेष्ठ विधायक के सम्मान से नवाजा जा चुका है. वे उधमपुर क्षेत्र के मुद्दों को लेकर अक्सर मुखर रहते हैं और जनता से सीधे संवाद करते हैं. इस बार भी उन्होंने जनता के साथ खड़े होकर सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की उस रणनीतिक कार्रवाई का नाम है, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाबी हमला किया गया था. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने कई आतंकी कैंपों को तबाह किया था. यह ऑपरेशन देश की सैन्य कार्रवाईयों में महत्वपूर्ण माना गया है, लेकिन अब इस पर भी सवाल उठने लगे हैं.

calender
29 May 2025, 01:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag