score Card

जिप लाइन के बीच गूंजा 'अल्लाह हू अकबर', फिर शुरू हुई फायरिंग; वीडियो में साफ दिखा खौफ

पहलगाम आतंकी हमले का ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें बैसरन घाटी में हुए हमले की भयावह तस्वीरें दिख रही हैं. वीडियो में जैसे ही जिप लाइन ऑपरेटर तीन बार ‘अल्लाह हू अकबर’ कहता है, उसी समय फायरिंग शुरू हो जाती है और चारों ओर अफरा-तफरी मच जाती है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो एक पर्यटक ऋषि भट्ट ने अपनी सेल्फी स्टिक से उस समय रिकॉर्ड किया, जब वह जिप लाइन का आनंद ले रहे थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे बैसरन घाटी में अचानक फायरिंग शुरू हो जाती है और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं.

ऋषि भट्ट ने दावा किया है कि उन्हें जिप लाइन ऑपरेटर पर शक है. उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने जिप लाइन शुरू की, ऑपरेटर ने तीन बार ‘अल्लाह हू अकबर’ कहा और तभी फायरिंग शुरू हो गई. इससे उन्हें संदेह है कि ऑपरेटर का इस आतंकी हमले से कोई संबंध हो सकता है.

धर्म पूछकर मारी गई गोली

ऋषि भट्ट ने बताया कि उनकी फैमिली और दो अन्य परिवार उनके पहले जिप लाइन से नीचे जा चुके थे. जैसे ही उनकी बारी आई और उन्होंने जिप लाइन शुरू की, तभी फायरिंग शुरू हो गई. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों ने कुछ लोगों को धर्म पूछकर गोली मारी. उनकी पत्नी के सामने ही दो पुरुषों को बहुत करीब से गोली मार दी गई.

लोगों में मची अफरा-तफरी

फायरिंग के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. कई लोग दौड़ते-दौड़ते घायल हो गए. ऋषि भट्ट ने बताया कि वो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ किसी तरह वहां से भागे और एक जगह जाकर छुप गए, जहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे. कुछ देर बाद दोबारा फायरिंग हुई. इसके बाद जब वे नीचे पहुंचे तो भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.

वीडियो देखकर आया शक

ऋषि ने कहा कि जब वे 23 अप्रैल को अहमदाबाद लौटे और परिवार वालों को वीडियो दिखा रहे थे, तब उन्होंने ध्यान दिया कि जैसे ही ऑपरेटर ने ‘अल्लाह हू अकबर’ कहा, उसी समय फायरिंग शुरू हुई. इससे उन्हें लगा कि हो सकता है कि ऑपरेटर इस हमले में शामिल हो.

calender
29 April 2025, 08:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag