'कैमरे के सामने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया ताकि कोई सबूत न मांगे', पीएम मोदी ने विपक्ष को दिखाया आईना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 22 मिनट में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. यह कार्रवाई पूरी तरह कैमरे पर रिकॉर्ड की गई. उन्होंने इसे छद्म नहीं, खुला युद्ध बताया और कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा. यह बयान पहलगाम हमले के जवाब में भारत की कड़ी प्रतिक्रिया और राष्ट्रीय सुरक्षा की प्राथमिकता को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई भारत की सैन्य कार्रवाई को ऐतिहासिक और निर्णायक करार दिया. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने केवल 22 मिनट में पाकिस्तान स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया.
ऑपरेशन सिंदूर: सटीक और रिकॉर्ड की गई कार्रवाई
पीएम मोदी ने कहा कि इस ऑपरेशन सिंदूर की हर गतिविधि को कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया, ताकि देश में कोई भी व्यक्ति इस पर सवाल न उठा सके. उन्होंने कहा, “अब तक जो ‘छद्म युद्ध’ कहा जाता था, 6 मई के बाद जो हुआ, उसे देख अब यह कहना गलत होगा. जब केवल 22 मिनट में नौ आतंकी अड्डों को नष्ट कर दिया गया और वह भी कैमरे की नजर में, तो यह एक साफ-सुथरी और निर्णायक कार्रवाई थी.”
छद्म युद्ध नहीं, खुला युद्ध है यह: मोदी
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि अब आतंकी गतिविधियों को छद्म युद्ध कहना गलत है क्योंकि पाकिस्तान ने मारे गए आतंकियों को राजकीय सम्मान दिया. उन्होंने कहा, “जिन आतंकवादियों का अंतिम संस्कार 6 मई के बाद हुआ, उन्हें पाकिस्तान में तिरंगे में लपेट कर दफनाया गया, और पाक सेना ने उन्हें सलामी दी. इससे यह साबित होता है कि यह छद्म युद्ध नहीं बल्कि सोची-समझी सैन्य रणनीति है.”
भारत की शांति की नीति, लेकिन जवाब भी ज़रूरी
मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत किसी से दुश्मनी नहीं चाहता. “हम शांति चाहते हैं, विकास चाहते हैं और दुनिया के कल्याण में भागीदारी करना चाहते हैं. लेकिन जब कोई हमारे खिलाफ युद्ध छेड़ता है, तो जवाब देना हमारी ज़िम्मेदारी बन जाती है.” उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि दुनिया को यह समझने की ज़रूरत है कि आतंकवाद किसी एक देश की समस्या नहीं, बल्कि वैश्विक संकट है. भारत अपनी संप्रभुता और सुरक्षा को लेकर समझौता नहीं करेगा.
गुजरात में चार रोड शो
गांधीनगर की यह रैली प्रधानमंत्री मोदी की दो दिवसीय गुजरात यात्रा का हिस्सा थी. इससे पहले वे वडोदरा, भुज और अहमदाबाद में भी जनसंपर्क कर चुके थे. मंगलवार को गांधीनगर में उन्होंने राजभवन से महात्मा मंदिर तक रोड शो किया, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी. रास्ते भर तिरंगे लहराए गए, और लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारों से माहौल गूंजा दिया.
22 अप्रैल का पहलगाम हमला और उसका जवाब
यह दौरा विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उनकी पहली गुजरात यात्रा थी. इसी हमले के जवाब में 6 मई को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया. भारत ने अपने सैन्य पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि वह अब चुप बैठने वाला नहीं है.
भारत की सुरक्षा प्राथमिकता में: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता राष्ट्र की सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा है. उन्होंने यह भी कहा कि अब भारत वैश्विक स्तर पर अपनी कूटनीति और सैन्य रणनीति दोनों को लेकर मजबूती से खड़ा है. उन्होंने कहा, “हम न सिर्फ विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनना चाहते हैं, बल्कि अपनी सीमाओं की रक्षा में भी अडिग हैं.”


