score Card

'पहले पूछो धर्म, फिर खरीदो सामान', मंत्री की हिंदुओं को सलाह

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को दुकानदार से सामान खरीदने से पहले उसका धर्म पूछना चाहिए. साथ ही, हनुमान चालीसा सुनाने को कहना चाहिए. राणे ने हिंदू संगठनों से भी ऐसी मांग उठाने की बात कही.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा फैल गया है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसी बीच महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को किसी भी दुकानदार से सामान खरीदने से पहले उसका धर्म पूछना चाहिए.

रत्नागिरी जिले के दापोली में एक सभा को संबोधित करते हुए राणे ने कहा कि आतंकियों ने लोगों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा. इसलिए अब हिंदुओं को भी दुकानदारों से खरीदारी करने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए. उन्होंने कहा, “अगर कोई कहे कि वो हिंदू है तो उससे हनुमान चालीसा सुनाने को कहो. अगर वो नहीं सुना सके तो उससे कुछ मत खरीदो.”

“हिंदू संगठनों को भी उठानी चाहिए आवाज”

राणे ने आगे कहा कि कई बार कुछ लोग अपने धर्म को छुपा लेते हैं या झूठ बोलते हैं. इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों को अब हिंदू संगठनों को भी खुलकर बोलना चाहिए.

क्या हुआ था पहलगाम में?

22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने एक बड़ा हमला किया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आतंकियों ने हमला करने से पहले लोगों से उनका नाम और धर्म पूछा. कुछ पर्यटकों से ‘कलमा’ पढ़ने को भी कहा गया. जो लोग ऐसा नहीं कर पाए, उन्हें गोली मार दी गई. इस दर्दनाक हमले में 26 लोगों की जान गई.

देश में माहौल तनावपूर्ण

इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है और लोग पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं, मंत्री राणे के बयान पर भी सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसे समाज में नफरत फैलाने वाला बता रहे हैं.

calender
26 April 2025, 07:34 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag