सिर्फ़ 48 घंटे... और भारत जंग के मोड पर! एलओसी से समंदर तक अलर्ट, अब हर वार का होगा करारा सर्जिकल जवाब
CSS meeting के महज 48 घंटे बाद भारत ने जंगी तेवर दिखा दिए हैं. Army, Air Force and Navy तीनों अलर्ट पर हैं. एलओसी से लेकर अरब सागर तक रणनीति स्पष्ट है—अब दुश्मन को सिर्फ़ सशस्त्र जवाब मिलेगा.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई CSS (कैबिनेट सिक्योरिटी स्टेटस) मीटिंग को गुज़रे महज़ 48 घंटे ही हुए हैं, लेकिन भारत की रणनीतिक तैयारियां देखकर साफ हो गया है—अब कोई रहम नहीं होगा. भारतीय सेना, वायुसेना और नेवी तीनों मोर्चों पर पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. पाकिस्तानी सरजमीं से उठने वाली हर साजिश का अब सीधा और ज़ोरदार जवाब दिया जाएगा.
कश्मीर में आर्मी चीफ की ज़मीनी मोर्चाबंदी
भारतीय सेना प्रमुख खुद कश्मीर की ज़मीन पर मौजूद हैं. सबसे पहले उन्होंने साउथ कश्मीर में विक्टर फोर्स का दौरा किया जो आतंकवाद विरोधी अभियान की अग्रिम पंक्ति है. इसके बाद वह चिनार कोर पहुंचे और फिर 15 कॉर्प्स के साथ एलओसी के हालात और क्रॉस बॉर्डर एक्शन की रणनीति की समीक्षा की. सेना का मकसद अब सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि प्री-एम्प्टिव स्ट्राइक भी है.
भारतीय वायुसेना ने दिखाया ‘आक्रामक’ रुख
वहीं भारतीय वायुसेना ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. ‘ऑपरेशन आक्रामक’ नाम की वॉर एक्सरसाइज पूरे ज़ोरों पर है. राफेल, सुखोई, और मिग-29 जैसे घातक फाइटर जेट्स एक साथ कॉर्डिनेटेड मिशन पर उड़ान भर रहे हैं. एयर चीफ खुद सभी तीनों कमांड्स से रिव्यू ले रहे हैं—वेस्टर्न, सेंट्रल और ईस्टर्न.
पानी भी बंद, पाकिस्तान के लिए अब प्यास भी सज़ा
अमित शाह की अगुवाई में सिंधु जल समझौते को लेकर हुई बैठक में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया—भारत अब पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देगा. पाकिस्तान, जो पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, अब पानी की एक-एक बूंद को तरसेगा.
कश्मीर में थ्री-लेयर ऑपरेशन शुरू
पहलगाम हमले के बाद घाटी में 25 से अधिक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन एक साथ एक्टिव हो चुके हैं. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पुलवामा में घर-घर तलाशी ले रहा है. कठुआ में भी सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में आतंकियों की तलाश हो रही है.
समंदर से आसमान तक दुश्मन पर नज़र
भारतीय नौसेना ने INS विक्रांत को अरब सागर में तैनात कर दिया है, वहीं P8I एयरक्राफ्ट पाकिस्तान की गतिविधियों पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं. इसके साथ ही S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तीनों स्क्वाड्रन एक्टिव मोड में हैं. सेटेलाइट्स और सर्विलांस यूनिट भी दुश्मन की हर हरकत रिकॉर्ड कर रही हैं.
सर्वदलीय समर्थन, एक सुर में ललकार
गुरुवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस समेत सभी दलों ने पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र की कार्रवाई का समर्थन किया. सबने एक स्वर में कहा—“इस समय देशहित सबसे ऊपर है, हम सरकार के साथ हैं.”भारत अब कूटनीति की चादर उतार कर सर्जिकल रणनीति की तलवार थाम चुका है. अगर पाकिस्तान ने फिर कोई हरकत की, तो ये साफ है—अबकी बार जवाब गोली से होगा, बोली से नहीं.


