बिहार में लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से की मतदान की अपील
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने उत्साहपूर्वक मतदान की अपील की. 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे. मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा.

नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर राज्य के नागरिकों से लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की. उन्होंने खासकर युवाओं और पहली बार वोट डालने वालों को संबोधित करते हुए कहा, “आज बिहार में लोकतंत्र के महापर्व का पहला चरण है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि पूरे जोश के साथ मतदान करें. मेरे सभी युवा साथियों को विशेष शुभकामनाएं, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं. याद रखें– पहले मतदान, फिर जलपान!”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025
पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान
बिहार के पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें कई बड़े चेहरे शामिल हैं. महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और भाजपा के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे प्रमुख नेता भी इसी चरण में मैदान में हैं.
निष्पक्ष चुनाव की तैयारी
चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की विशेष तैनाती की गई है. साथ ही, हर बूथ पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा, जबकि जिन इलाकों में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता की ज़रूरत है, वहाँ मतदान समय सीमित किया गया है.
एनडीए बनाम महागठबंधन
2025 के बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) के बीच है. एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं.
महागठबंधन की अगुवाई राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कर रही है, जिसके साथ कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM), CPI(ML) और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी जुड़ी हैं.
यह चुनाव बिहार की राजनीति में कई नए समीकरण बना सकता है. तेजस्वी यादव जहां तीसरी बार राघोपुर सीट से जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं, वहीं सम्राट चौधरी तारापुर से भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ रहे हैं.
दूसरा चरण और मतगणना की तारीख
पहले चरण के बाद दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा. बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से शेष 122 सीटों पर इस चरण में वोट डाले जाएंगे. मतगणना 14 नवंबर 2025 को की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे.
लोकतंत्र के उत्सव में युवाओं की भूमिका
इस बार चुनाव आयोग ने युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर विशेष ध्यान दिया है. पहली बार वोट डालने वाले लगभग 30 लाख युवा मतदाता इस चरण में मतदान करने जा रहे हैं. आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान केंद्र पर वैध पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड या ई-ईपीआईसी कार्ड लेकर जाएं.


