score Card

बिहार विधानसभा चुनावः पहले चरण का मतदान जारी, लालू यादव की फैमिली ने डाला वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. तेजस्वी, तेज प्रताप, सम्राट चौधरी समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर है. एनडीए और महागठबंधन में कड़ा मुकाबला है, जबकि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी इस बार एक्स फैक्टर मानी जा रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है, जिससे कई दिग्गज नेताओं का भविष्य तय होने जा रहा है. इस चरण में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे बड़े नामों की साख दांव पर है. मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है, जबकि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी इस बार एक्स फैक्टर बनकर उभर रही है, जिसने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!"

लालू यादव और राबड़ी देवी ने डाला वोट

आरजेडी प्रमुख लालू यादव अपनी पत्नी रावड़ी देवी के साथ मतदान स्थल पहुंचे. उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लालू यादव ने कहा कि बदलाव होगा. राबड़ी देवी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील की. इसके अलावा मीसा भारती, रोहिणी आचार्य भी वोट डालने पहुंची. 

14 नवंबर को बनेगी नई सरकार

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राज श्री यादव के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 14 नवंबर को नई सरकार बनने वाली है.

रोहिणी आचार्य ने कहा कि दूर-दराज के गांवों में मजदूर रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. ये चुनाव उनके लिए हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता रोजगार देने वाली सरकार चुनेगी और डबल इंजन वाली सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

वोट डालने के बाद क्या बोले खेसारी लाल यादव

छपरा से आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने सारण की एकमा बूथ पर वोट डाला है. खेसारी लाल यादव ने कहा कि आपको वोट जरूर देना चाहिए क्योंकि यही आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा...मैंने नाश्ता नहीं किया है. मैं उठा और वोट देने आया हूं. अगर मैं वोट नहीं दूंगा, तो दूसरों को कैसे प्रेरित कर पाऊंगा? जिसे चाहो वोट दो, लेकिन यही तुम्हारे बच्चों का भविष्य तय करेगा."

अपने मुंबई स्थित आवास के नोटिस के बारे में बोलते हुए खेसारी ने कहा कि  मैंने बड़ी मेहनत से वो घर बनाया है. पता नहीं भगवान क्या चाहते हैं, मेरे साथ सब कुछ गलत हो रहा है... क्या मैं राम मंदिर में पढ़कर मास्टर या प्रोफेसर बनूंगा? भक्ति एक अलग विषय है. शिक्षा जरूरी है, शिक्षा से आप देश चला सकते हैं। मंदिर बनाओ, मस्जिद बनाओ, लेकिन बच्चों के भविष्य के लिए भी काम करो? क्या हम इसके लिए ट्रंप को वोट देंगे? नहीं. मैं अपने बयान पर कायम हूं..."

पवन सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे शब्दों से छपरा या बिहार का विकास नहीं होगा... हमें बातें नहीं करनी चाहिए, बल्कि काम करना चाहिए और इस पर चर्चा करनी चाहिए कि हम बिहार का विकास कैसे कर सकते हैं.

18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान

पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें से ज्यादातर सीटें गंगा के दक्षिणी हिस्से में स्थित हैं. पिछले चुनाव (2020) में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने इन क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया था. 63 सीटें जीतकर उसने एनडीए की 55 सीटों को पीछे छोड़ दिया था. अब सवाल यह है कि क्या इस बार भी वही इतिहास दोहराया जाएगा. राजधानी पटना सहित यह इलाका हमेशा से बिहार की राजनीति की दिशा तय करने वाला माना जाता है.

ये हैं हॉट सीटें-

राघोपुर: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव तीसरी बार जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं. उनका मुकाबला भाजपा के सतीश कुमार से है, जिन्होंने 2010 में उनकी मां राबड़ी देवी को हराया था. इस बार सतीश कुमार जदयू के टिकट पर मैदान में हैं.

महुआ: यह सीट तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई है. राजद से निष्कासन के बाद वह अब अपने पुराने गढ़ को वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां उनका सामना राजद विधायक मुकेश रौशन से है.

तारापुर: यहां से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चुनाव मैदान में हैं, जो करीब एक दशक बाद विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

स्टार उम्मीदवारों की चमक

लोक गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा के टिकट पर अलीनगर से मैदान में हैं, जो राजद का पारंपरिक गढ़ रहा है. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव छपरा से राजद उम्मीदवार हैं, जबकि गायक रितेश पांडे जन सुराज पार्टी से करगहर में मुकाबला कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विजय कुमार सिन्हा, और ओसामा शहाबुद्दीन जैसे नेता भी इस चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

calender
06 November 2025, 07:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag