score Card

अब घूमना-फिरना सस्ता...राष्ट्र के नाम संबोधन में PM मोदी बोले- देश में कल से GST बचत उत्सव शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. इसकी शुरुआत उन्होंने 22 सितंबर से शुरू हो रहे जीएसटी बचत उत्सव की घोषणा से की. उन्होंने इस अवसर पर नवरात्रि की भी शुभकामनाएं दीं और बताया कि इस उत्सव के तहत जीएसटी दरों में कटौती की जाएगी, जिससे उत्पादों की कीमतों में कमी आएगी. यह कदम भारतीय परिवारों की बचत बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

PM Modi Address to Nation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए 22 सितंबर से लागू होने वाले नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स का ऐलान किया. उन्होंने यह ऐलान नवरात्रि की शुरुआत के दिन किया, जो भारत के लिए एक नए आर्थिक युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.

GST रिफॉर्म्स से हर वर्ग लाभान्वित

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स से पूरे देश के गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं, व्यापारी और उद्यमी लाभान्वित होंगे. उन्होंने इस रिफॉर्म को देश के विभिन्न वर्गों के लिए एक वरदान बताया, क्योंकि यह उनके खर्चों को कम करेगा और अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा. मोदी ने इस दौरान त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए कहा कि "सबका मुंह मीठा होगा" और जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत से हर परिवार की खुशियों में इजाफा होगा."

भारत की ग्रोथ स्टोरी को नई गति मिलेगी
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इन जीएसटी सुधारों से भारत की ग्रोथ स्टोरी को नई गति मिलेगी. इस सुधार के साथ, कारोबार को एक तरह का बूस्टर डोज मिलेगा, जिससे व्यापार और निवेश में वृद्धि होगी. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह रिफॉर्म न केवल व्यवसायियों के लिए फायदेमंद होंगे, बल्कि नए निवेशकों को भारत की तरफ आकर्षित करने में भी मदद करेंगे.

हर राज्य को बराबरी की दौड़ में शामिल करना
प्रधानमंत्री मोदी ने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधारों को लेकर यह भी कहा कि इन बदलावों से हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का अवसर मिलेगा. यह सुधार भारत को एक आदर्श निवेश स्थल बना देंगे, जहां उद्यमी निवेश करने के लिए आकर्षित होंगे. उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो देश को आर्थिक दृष्टि से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबोधन ने न केवल जीएसटी रिफॉर्म्स के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि यह सुधार भारत के समग्र आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इस कदम से भारत की व्यापारिक स्थिति मजबूत होगी और देश के प्रत्येक नागरिक को इसका लाभ मिलेगा, खासकर त्योहारों के मौसम में.

calender
21 September 2025, 05:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag