अब घूमना-फिरना सस्ता...राष्ट्र के नाम संबोधन में PM मोदी बोले- देश में कल से GST बचत उत्सव शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. इसकी शुरुआत उन्होंने 22 सितंबर से शुरू हो रहे जीएसटी बचत उत्सव की घोषणा से की. उन्होंने इस अवसर पर नवरात्रि की भी शुभकामनाएं दीं और बताया कि इस उत्सव के तहत जीएसटी दरों में कटौती की जाएगी, जिससे उत्पादों की कीमतों में कमी आएगी. यह कदम भारतीय परिवारों की बचत बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी.

PM Modi Address to Nation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए 22 सितंबर से लागू होने वाले नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स का ऐलान किया. उन्होंने यह ऐलान नवरात्रि की शुरुआत के दिन किया, जो भारत के लिए एक नए आर्थिक युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.
GST रिफॉर्म्स से हर वर्ग लाभान्वित
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... अब आपके लिए घूमना-फिरना सस्ता हो जाएगा क्योंकि ज्यादातर होटलों पर से GST कम कर दिया गया है... हम नागरिक देवो भव के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। GST सुधारों में इसकी साफ झलक दिखाई दे रही है... यह बजत उत्सव है। विकसित भारत के लक्ष्य तक… pic.twitter.com/GtVepsw3Rb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2025
भारत की ग्रोथ स्टोरी को नई गति मिलेगी
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इन जीएसटी सुधारों से भारत की ग्रोथ स्टोरी को नई गति मिलेगी. इस सुधार के साथ, कारोबार को एक तरह का बूस्टर डोज मिलेगा, जिससे व्यापार और निवेश में वृद्धि होगी. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह रिफॉर्म न केवल व्यवसायियों के लिए फायदेमंद होंगे, बल्कि नए निवेशकों को भारत की तरफ आकर्षित करने में भी मदद करेंगे.
हर राज्य को बराबरी की दौड़ में शामिल करना
प्रधानमंत्री मोदी ने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधारों को लेकर यह भी कहा कि इन बदलावों से हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का अवसर मिलेगा. यह सुधार भारत को एक आदर्श निवेश स्थल बना देंगे, जहां उद्यमी निवेश करने के लिए आकर्षित होंगे. उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो देश को आर्थिक दृष्टि से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबोधन ने न केवल जीएसटी रिफॉर्म्स के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि यह सुधार भारत के समग्र आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इस कदम से भारत की व्यापारिक स्थिति मजबूत होगी और देश के प्रत्येक नागरिक को इसका लाभ मिलेगा, खासकर त्योहारों के मौसम में.


