score Card

'सोचा था कि उसे कभी नहीं देख पाऊंगा', नीलम शिंदे के परिवार को मिला वीजा, अगली फ्लाइट से अमेरिका होंगे रवाना

नीलम के परिवार द्वारा तत्काल वीजा के लिए केंद्र सरकार से मदद की अपील की थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने एक्शन लेते हुए अमेरिका से संपर्क किया. विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद अमेरिका दूतावास ने नीलम शिंदे के परिवार को शुक्रवार सुबह नौ बजे इंटरव्यू के लिए बुलाया. इसके बाद पिता और भाई को वीजा दे दिया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका के कैलिफोर्निया में जिंदगी की जंग लड़ रही छात्रा नीलम शिंदे के परिवार को वीजा मिल गया है. नीलम के पिता और भाई को वीजा दिया गया है, इसके बाद वह जल्द ही अमेरिका को रवाना होंगे. बता दें कि नीलम शिंदे कोमा में हैं और उनके सिर, हाथ, पैर और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें तुरंत सर्जरी करानी पड़ी और अमेरिका के एक अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

...हमें लगा कि हम उसे नहीं देख पाएंगे

नीलम शिंदे के चचेरे भाई गौरव ने बताया कि वीजा इंटरव्यू प्रक्रिया बहुत ही सुचारू रही. हमें वीजा की हार्ड कॉपी भी मिल गई है. हम अगली उड़ान से अमेरिका जाएंगे. हम मीडिया, एकनाथ शिंदे और सुप्रिया सुले के आभारी हैं. वे अमेरिका जाने के लिए 5 से 6 लाख रुपए का लोन भी लेंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार आर्थिक रूप से हमारी मदद करती है तो यह बहुत अच्छा होगा. हमें अभी तक उनके अस्पताल के बिल के बारे में पता नहीं है.

शिंदे के चचेरे भाई ने कहा कि  जब हम पहली बार यहां आए थे, तो किसी ने हमारा ख्याल नहीं रखा. उन्होंने तो हमसे कहा कि अगर हम यहाँ इंतज़ार करते रहे तो पुलिस हमें ले जाएगी. फिर हम घर वापस चले गए...हमें लगा कि हम उसे नहीं देख पाएंगे. लेकिन नीलम के दोस्त ने हमारी बहुत मदद की. कई दिनों तक हमने इंटरव्यू लेने की कोशिश की, लेकिन कोई बात नहीं बनी. हम मीडिया के आभारी हैं. आपके मीडिया और सरकार की वजह से यह प्रक्रिया सुचारू रूप से चली.

विदेश मंत्रालय ने किया हस्तक्षेप

नीलम के परिवार द्वारा तत्काल वीजा के लिए केंद्र सरकार से मदद की अपील की थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने एक्शन लेते हुए अमेरिका से संपर्क किया. विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद अमेरिका दूतावास ने नीलम शिंदे के परिवार को शुक्रवार सुबह नौ बजे इंटरव्यू के लिए बुलाया. इसके बाद पिता और भाई को वीजा दे दिया गया.

14 फरवरी को हुआ था नीलम शिंदे का एक्सीडेंट

बताते चलें कि अमेरिका में मास्टर्स डिग्री करने गई नीलम शिंदे 14 फरवरी को कैलिफोर्निया में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं. उन्हें एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि उसके हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया. इतना ही नहीं सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने शिंदे की ब्रेन सर्जरी के लिए परिवार से अनुमति मांगी थी. परिजनों से अनुमति मिलने के बाद उसकी ब्रेन सर्जरी की गई है. वह अभी कोमा में हैं. कुछ दिन पहले नीलम शिंदे की मां का भी निधन हो गया था.

दो दिन बाद मिली हादसे की जानकारी

नीलम शिंदे के हादसे की जानकारी रूममेट्स ने दो दिन बाद यानी 16 फरवरी को दी. इसके बाद परिवार ने तुरंत वीजा के लिए अप्लाई किया. लेकिन वीजा नहीं मिल सका. परिजन लगातार वीजा के लिए धक्के खा रहे थे. बाद में थक हारकर उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप की अपील की. विदेश मंत्रालय के एक्शन के बाद अमेरिकी दूतावास हरकत में आया और 24 घंटे के अंदर इमरजेंसी वीजा दे दिया गया. 

calender
28 February 2025, 11:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag