score Card

'भारत सरकार बच्चों को वापस भेजे', पहलगाम हमले के बाद गुलाम हैदर का बयान

पहलगाम हमले के बाद, भारत में अवैध रूप से रह रही सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर का वीडियो सामने आया है. उसने वीडियो में सीमा और एपी सिंह को लेकर तीखी बातें कीं और सरकार से सीमा को पाकिस्तान भेजने की मांग की. गुलाम ने अपने बच्चों को भी वापस लाने की इच्छा जताई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद सीमा हैदर के बारे में भी सवाल उठने लगे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि क्या सीमा हैदर को भी पाकिस्तान भेजा जाएगा?

इस बीच, सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर का एक वीडियो सामने आया है. उन्होंने वीडियो में कहा कि सीमा को पाकिस्तान भेजा जाए और सरकार मेरे बच्चों को भी वापस पाकिस्तान भेजे. गुलाम ने कहा कि वकील एपी सिंह और सीमा दोनों इंसानियत से रहित हैं और उन्हें सजा मिलनी चाहिए. 

गुलाम ने सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग

सीमा हैदर मई 2023 में पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई थी और अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा की पत्नी के रूप में रह रही है. हालांकि, केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया है, ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़ने का आदेश मिलेगा?

सीमा का भारत में आना अवैध

सीमा का भारत में आना अवैध था, और सुरक्षा एजेंसियां उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं. फिलहाल सरकार ने इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, लेकिन पहलगाम हमले को गंभीरता से लिया गया है.

calender
24 April 2025, 10:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag