score Card

'मैं खुद न चाहूं, तब तक कोई मुझे हरा नहीं सकता', ममता बनर्जी ने बीजेपी को दी सीधी चुनौती

सीएम ममता बनर्जी ने 2026 विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष और चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला. खुद को 'जिंदा शेरनी' बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें कोई नहीं हरा सकता जब तक वे खुद न चाहें. चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्होंने वोटर लिस्ट, एनआरसी और बंगाली पहचान को लेकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले विपक्ष पर आक्रामक रुख अपनाते हुए अपनी रणनीतिक तैयारी का संकेत दे दिया है. हाल ही में झारग्राम के पंचमाथा मोड़ पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिना किसी का नाम लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सीधी चुनौती दी. उन्होंने कहा कि जब तक मैं खुद न चाहूं, तब तक कोई मुझे हरा नहीं सकता.

मैं शेरनी हूं, घायल करने की कोशिश मत करना

जनसभा में ममता बनर्जी ने अपने संघर्षपूर्ण अतीत की झलक दिखाते हुए खुद को एक 'जिंदा शेरनी' बताया. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट शासनकाल में उन पर गोलियों से हमला हुआ था और सिर पर गंभीर चोट आई थी, फिर भी वे डरने की बजाय और अधिक मज़बूत होकर उभरीं. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो मुझे कमजोर समझते हैं, वो भूल में हैं. मैं चींटियों की तरह कुचल दूंगी. घायल करने की कोशिश करोगे तो मैं खतरनाक हो जाऊंगी.

चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

सीएम की यह तीखी प्रतिक्रिया उस समय सामने आई जब चुनाव आयोग ने राज्य सरकार के चार अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश जारी किया. ममता बनर्जी ने इस पर नाराजगी जताते हुए आयोग पर पक्षपात और राजनीतिक एजेंडा चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब अमित शाह के इशारे पर काम कर रहा है. यह लोकतंत्र का मज़ाक है. बंगाल ऐसे अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा.

वोटिंग लिस्ट पर जताई चिंता

ममता बनर्जी ने जनता से अपील की कि वे वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर जांचें और सतर्क रहें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चुनाव के दिन आपका नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं मिलता है तो हैरान मत होना. यही इनकी योजना है. उन्होंने वोटर आईडी को पहचान का प्रतीक बताते हुए लोगों से इसके महत्व को समझने की अपील की.

बंगाली पहचान पर चिंता

मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में असम की तरह लोगों को एनआरसी के नाम पर डराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बंगाली बोलने वाले को बांग्लादेशी या रोहिंग्या कह देना हमारी भाषा और संस्कृति पर हमला है. उन्होंने लोगों से ‘जय बांग्ला’ के नारे के साथ विरोध दर्ज करने का आग्रह किया.

सरकारी कर्मचारियों को दिया भरोसा

ममता बनर्जी ने राज्य के कर्मचारियों से कहा कि वे जनता के लिए काम करें और डरें नहीं. उन्होंने वादा किया कि सरकार उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेगी और किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बीजेपी ने किया पलटवार

ममता बनर्जी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री के शब्दों से उनकी असुरक्षा की भावना झलकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका विरोधियों को चींटियों की तरह कुचलने का बयान उनकी हताशा को दर्शाता है.

calender
07 August 2025, 09:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag