score Card

लाल किले की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, 15 अगस्त से पहले मिली संदिग्ध वस्तुएं

Red Fort Security: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से सुरक्षा से जुड़ी एक चिंताजनक खबर सामने आई है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल 15 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित करते हैं, उसी स्थल से दो पुराने कारतूस और एक संदिग्ध सर्किट बोर्ड बरामद होने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Security Alert Red Fort: स्वतंत्रता दिवस समारोह से ठीक पहले दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा तिरंगा फहराने और भाषण देने से पहले सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इसी बीच सर्च ऑपरेशन के दौरान दो पुराने कारतूस और एक संदिग्ध सर्किट बोर्ड मिलने से हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक, ये दोनों कारतूस पुराने और क्षतिग्रस्त अवस्था में पाए गए हैं. हालांकि प्राथमिक जांच में किसी बड़े खतरे का संकेत नहीं मिला है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. इस घटना के कुछ दिन पहले ही दो पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में चूक के चलते निलंबित किया गया था.

सुरक्षा जांच में मिले दो कारतूस

दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल ही में लाल किले में चल रहे सुरक्षा जांच अभियान के दौरान दो पुराने और क्षतिग्रस्त कारतूस बरामद हुए. इन्हें तुरंत फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता चल सके कि ये किस तरह के हथियार से जुड़े हो सकते हैं और कितने पुराने हैं.

सर्किट बोर्ड मिलने से बढ़ी सतर्कता

कारतूस के अलावा तलाशी अभियान में एक सर्किट बोर्ड भी मिला है, जो दिखने में पुराना प्रतीत हो रहा है. शुरुआती जांच में संदेह है कि यह किसी पुराने लाइटिंग सिस्टम या इवेंट के सेटअप का हिस्सा हो सकता है. हालांकि, इसे भी जांच के दायरे में रखा गया है ताकि कोई भी एंगल छूट न जाए.

एफआईआर दर्ज, जांच जारी

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि ये वस्तुएं वहां कब और कैसे पहुंचीं. जांच एजेंसियां सीसीटीवी फुटेज और पिछले आयोजनों की सूची खंगाल रही हैं.

हाल ही में हुई थी सुरक्षा में चूक

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही लाल किले में एक मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा में चूक सामने आई थी, जिसके चलते दो पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया था. इस नए घटनाक्रम ने सुरक्षा तैयारियों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर उस वक्त जब 15 अगस्त का समारोह बेहद करीब है और प्रधानमंत्री का संबोधन होने वाला है.

calender
07 August 2025, 09:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag