score Card

Tariff Impact On Indian Stock Market: ट्रंप के टैरिफ बम से डगमगाएगा शेयर बाजार? जानें 50% आयात शुल्क का मार्केट पर पड़ेगा क्या असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को दोगुना करते हुए 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया है. पहले से सुस्त भारतीय शेयर बाजार पर अब इस टैरिफ बम का और गहरा असर पड़ने की आशंका है. निवेशकों की चिंता बढ़ गई है और बाजार में गिरावट का खतरा मंडरा रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Tariff India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत को लेकर बढ़ती सख्ती अब सीधे भारतीय शेयर बाजार पर असर डाल रही है. पहले से ही टैरिफ को लेकर असमंजस में फंसे निवेशकों को अब ट्रंप की नई घोषणा ने और ज्यादा चिंता में डाल दिया है. ट्रंप ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ को सीधे 50 फीसदी कर दिया है. जिससे बाजार की चाल और अधिक मंद हो सकती है.

गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार पहले से ही ट्रंप की टैरिफ चेतावनियों के चलते सुस्ती की गिरफ्त में है. अब 50 फीसदी का डबल टैरिफ बम गिरने से न केवल सेंटीमेंट पर असर पड़ेगा, बल्कि अमेरिका में बड़ा कारोबार करने वाली भारतीय कंपनियों के शेयर भी टूट सकते हैं.

ट्रंप की धमकी से बढ़ा दबाव

डोनाल्ड ट्रंप ने जब भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया, तब उन्होंने रूस से तेल और हथियारों की खरीद पर रोक लगाने या उस पर भी भारी-भरकम अतिरिक्त शुल्क लगाने की चेतावनी दी थी. भारत ने कड़ा जवाब देते हुए अपने रुख को स्पष्ट कर दिया था. इसके बाद, ट्रंप ने बौखलाकर भारत पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ भी थोप दिया. इसके बाद, कुल टैरिफ 50% हो गया.

भारत सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण, अनुचित, अन्यायपूर्ण और असंगत करार दिया. सरकार ने साफ कहा कि अमेरिका ने जिन कारणों से भारत पर टैरिफ बढ़ाया है, वही कदम कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हित में उठा रहे हैं. भारत ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह अपने हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.

पहले से मंद था बाजार

ट्रंप की लगातार धमकियों से बाजार पहले ही डगमगाया हुआ था. मंगलवार को ट्रंप ने 24 घंटे के भीतर टैरिफ बढ़ाने का बयान दिया, जिसके असर से बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली. दोनों इंडेक्स दिनभर लाल निशान में कारोबार करते रहे. अब जबकि 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ को औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है, तो सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट और तेज हो सकती है.

27 अगस्त से लागू होगा नया टैरिफ

हालांकि, यह नया टैरिफ अभी से लागू नहीं होगा. इसे 20 दिन बाद, 27 अगस्त से प्रभावी किया जाएगा. इस बीच अमेरिका-भारत और अमेरिका-रूस के बीच कुछ कूटनीतिक समझौते की उम्मीद की जा सकती है, जिससे बाजार को थोड़ी राहत मिल सकती है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार में अचानक 1-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि, निवेशक समाधान भी तलाशेंगे. एक्सपर्ट्स ने कहा कि अगर यह टैरिफ लंबे समय तक चलता है तो भारतीय जीडीपी पर 30 से 40 बेसिस पॉइंट तक असर पड़ सकता है.

कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट सीमित रह सकती है, क्योंकि भारतीय बाजार इससे भी कठिन समय देख चुके हैं. इसके अलावा इंडेक्स पहले से ही ओवरसोल्ड स्थिति में हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि गिरावट की रफ्तार धीमी भी हो सकती है.

बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

बुधवार को, BSE Sensex अपने पिछले बंद स्तर 80,710.25 से नीचे 80,694 पर खुला और दिनभर में 80,448 तक टूट गया. हालांकि, दिन के अंत में कुछ रिकवरी हुई और यह 166.26 अंकों की गिरावट के साथ 80,543.99 पर बंद हुआ.

NSE Nifty की स्थिति भी कुछ ऐसी ही रही. यह मंगलवार के 24,649.55 के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ खुला, लेकिन फिर इसमें गिरावट तेज होती गई और यह 24,539 तक टूट गया. अंत में यह 75.35 अंकों की गिरावट के साथ 24,574.20 पर बंद हुआ.

किन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर?

भारत अमेरिका को कपड़े-जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां, डायमंड-ज्वेलरी जैसे कई उत्पाद एक्सपोर्ट करता है. ऐसे में इन सेक्टरों से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर खासा असर पड़ सकता है.

फार्मा सेक्टर पर भी मंडरा रहा खतरा

ट्रंप ने मंगलवार को फार्मा सेक्टर पर टैरिफ को 250 फीसदी तक बढ़ाने की धमकी दी थी. इसका असर बुधवार को साफ दिखा जब SunPharma, AjantaPharma, Glaxo SmithKline, Aarti Pharma, Biocon और Zydus जैसी दवा कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई.

calender
07 August 2025, 09:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag