कब तक चलेगा धोनी और CSK का रिश्ता? IPL 2025 के बाद पहली बार कैप्टन कूल ने तोड़ी चुप्पी
एमएस धोनी ने एक निजी कार्यक्रम में साफ किया कि उनका और चेन्नई सुपर किंग्स का रिश्ता अगले 15–20 सालों तक चलेगा. उन्होंने कहा कि चाहे वे खेलें या नहीं, वे हमेशा पीली जर्सी से जुड़े रहेंगे. आईपीएल 2025 में कप्तानी संभालने के बाद उन्होंने अपने जुड़ाव को लेकर हर अफवाह पर विराम लगा दिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी ने आखिरकार आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के साथ अपने भविष्य को लेकर चुप्पी तोड़ी है. एक निजी कार्यक्रम में उन्होंने इस बात पर खुलकर बात की कि उनका सीएसके से रिश्ता सिर्फ क्रिकेट मैदान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले वर्षों में भी यह नाता जारी रहेगा.
मैं और सीएसके साथ-साथ हैं
धोनी ने कहा कि मैं और सीएसके, हम साथ हैं. अगले 15-20 सालों तक भी. मुझे उम्मीद है कि लोग ये नहीं समझें कि मैं 20 साल और खेलने वाला हूं! उन्होंने मुस्कुराते हुए यह बात कही, जिससे साफ जाहिर होता है कि उनका सीएसके से जुड़ाव सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में नहीं, बल्कि फ्रैंचाइज़ी के अभिन्न हिस्से के रूप में जारी रहेगा.
रिटायरमेंट की अटकलों पर फिर लगा विराम
बीते कुछ महीनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि 44 वर्षीय एमएस धोनी आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. हालांकि, उन्होंने अपने घुटने की चोट से सफल रिकवरी की और आईपीएल 2025 के मध्य में एक बार फिर कप्तानी की बागडोर संभाली. यह फैसला तब लिया गया जब नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे.
मुश्किल सीजन, लेकिन धोनी बने सहारा
सीएसके का IPL 2025 अभियान अपेक्षाकृत चुनौतीपूर्ण रहा. टीम ने 14 मैचों में से केवल 4 में जीत दर्ज की और अंक तालिका में सबसे नीचे रही. इसके बावजूद, धोनी ने एक अनुभवी नेता की भूमिका निभाई और टीम को मुश्किल समय में दिशा दी. उनकी मौजूदगी ने युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम किया.
पीली जर्सी में रहना तय है
धोनी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह चाहे मैदान पर खेलें या नहीं, उनका सीएसके के साथ रिश्ता कायम रहेगा. उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि मैं हमेशा पीली जर्सी में ही रहूंगा. यह जरूरी नहीं कि मैं खेल ही रहा होऊं, लेकिन जुड़ाव बना रहेगा.
पहले टाल चुके हैं सवाल
पिछले हफ्ते एक अन्य कार्यक्रम में जब धोनी से उनके भविष्य को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने जवाब देने से बचते हुए मुस्कुरा दिया था. लेकिन इस बार उन्होंने न केवल सीएसके के निराशाजनक सीज़न पर टिप्पणी की, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि वे भविष्य में भी फ्रैंचाइज़ी से किसी न किसी रूप में जुड़े रहेंगे.


