score Card

'एक भी दिन व्यर्थ नहीं जाएगा...' दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने संभाला कामकाज, शाम 7 बजे होगी कैबिनेट मीटिंग

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता सचिवालय पहुंची और कामकाज संभाला. वह दिल्ली की नौंवी सीएम बन गई हैं. दिल्ली की नई सीएम, मंत्री और बीजेपी विधायक यमुना घाट जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, आज शाम सात बजे ही कैबिनेट मीटिंग होगी. वहीं, जब रेखा गुप्ता कार्यभार संभालने पहुंची तो दिल्ली सचिवालय 'जय श्री राम' के नारों से गूंज उठा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केंद्र शासित प्रदेश की नौंवी मुख्यमंत्री के रूप में अपना कामकाज संभाला. कार्यभार संभालने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि एक भी दिन व्यर्थ नहीं जाएगा. इससे पहले पहली बार शालीमार बाग सीट से विधायक बनी रेखा को आज एलजी वी के सक्सेना ने रामलीला मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

प्रवेश वर्मा समेत 6 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

सीएम रेखा गुप्ता के साथ ही 6 अन्य विधायकों ने शपथग्रहण की, इनमें प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, पंकज कुमार सिंह और रविंद्र इंद्रराज सिंह शामिल हैं. 

यमुना घाट जाएंगे सभी बीजेपी विधायक

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की नई सीएम, मंत्री और बीजेपी विधायक यमुना घाट जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, आज शाम सात बजे ही कैबिनेट मीटिंग होगी. वहीं, जब रेखा गुप्ता कार्यभार संभालने पहुंची तो दिल्ली सचिवालय 'जय श्री राम' के नारों से गूंज उठा. बीजेपी के सभी सांसदों ने नई सीएम का स्वागत किया.

आपको बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के 10 साल के शासन को खत्म कर अपनी सरकार बनाई है. बीजेपी को 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि AAP को सिर्फ 22 सीटें ही मिलीं. अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा ने हराया है. 

कई चर्चित चेहरे हारे चुनाव

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल कर AAP को सत्ता से बाहर कर दिया है. अन्ना आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 10 साल लगातार शासन किया है. इतना ही नहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई चर्चित चेहरे चुनाव हार गए. इनमें मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन, राखी बिड़ला समेत कई नाम शामिल हैं.

calender
20 February 2025, 05:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag