'अब एक बूंद पानी भी नहीं मिलेगा', बीकानेर से पीएम मोदी ने सिंधु जल समझौते पर पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से पाकिस्तान को चेतावनी दी कि उसे भारत की नदियों का पानी नहीं मिलेगा. उन्होंने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का ऐलान करते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद बंद नहीं करता, तब तक कोई समझौता नहीं होगा. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए. यह भारत की नई नीति का प्रतीक है, निर्णायक, साहसी और आतंकवाद के खिलाफ अडिग.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को भारत की नदियों का पानी नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा देने पर पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि भारत अपने हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

प्रधानमंत्री ने कहा, "पाकिस्तान को भारत की एक भी बूंद पानी नहीं मिलेगी. भारतीयों के खून से खेलने वालों को अब इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. यह भारत का संकल्प है और दुनिया की कोई ताकत हमें इस निर्णय से पीछे नहीं हटा सकती."

सिंधु जल संधि पर भारत का निर्णय

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास हुए आतंकी हमले के ठीक बाद भारत ने पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख अपनाया. भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया. 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता से बनी यह संधि भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु और उसकी पांच सहायक नदियों (सतलुज, ब्यास, रावी, झेलम, चिनाब) के जल वितरण को लेकर एक संरचना प्रदान करती है. हालांकि पाकिस्तान ने भारत के इस कदम को एकतरफा और संधि के नियमों का उल्लंघन बताया, लेकिन भारत अपने निर्णय पर कायम है.

सिर्फ आतंकवाद पर होगी बातचीत

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार की बातचीत केवल आतंकवाद के मुद्दे पर ही करेगा. उनका कहना था कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को पूरी तरह नहीं रोकता, तब तक सिंधु जल संधि को लागू नहीं किया जाएगा. जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत केवल पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए कश्मीर के हिस्से को लेकर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान को अपने यहां मौजूद आतंकवादियों को भारत को सौंपना चाहिए और आतंकवाद के ढांचे को पूरी तरह नष्ट करना होगा.

22 मिनट में 9 ठिकानों को किया ध्वस्त

प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर की सभा में बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के ज़रिए भारत ने 22 अप्रैल के आतंकी हमले का जवाब दिया. महज़ 22 मिनट में भारतीय सेनाओं ने सीमा पार 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले जम्मू-कश्मीर में हुए हों, लेकिन उनका असर पूरे देश के 140 करोड़ लोगों के दिलों पर पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान सिर्फ प्रतिशोध नहीं था, बल्कि यह "न्याय का नया रूप" था. प्रधानमंत्री ने बताया कि तीनों सेनाओं को पूरी स्वतंत्रता दी गई थी, जिसका परिणाम था कि पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया.

नई नीति, नया भारत

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ गुस्से का नहीं, बल्कि भारत की ताकत का प्रदर्शन है. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की नई नीति का प्रतीक है जिसमें आतंकवाद के खिलाफ न कोई समझौता है और न कोई नरमी. यह एक ऐसे भारत की तस्वीर है जो शांतिप्रिय तो है, लेकिन अपनी रक्षा के लिए हर कदम उठाने में सक्षम है.

calender
22 May 2025, 04:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag