score Card

'भारत में नेपाल जैसी अशांति पैदा करना चाहते हैं राहुल गांधी', वोट चोरी के आरोप पर बीजेपी का पलटवार

राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर मतदाता धोखाधड़ी के आरोप लगाए, जिसे अनुराग ठाकुर ने निराधार बताते हुए केवल पटाखा बताया. ठाकुर ने गांधी पर गलत आरोपों की आदत और हार की हताशा से प्रेरित राजनीति का आरोप लगाया. यह मुद्दा आगामी चुनावों में तीखी बहस और राजनीतिक गर्मी का कारण बन सकता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारत में बांग्लादेश और नेपाल जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं. ठाकुर ने गांधी की 'वोट चोरी' को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को हाइड्रोजन बम गिराने की बजाय केवल पटाखा फोड़ने जैसा बताया है.

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा और चुनाव आयोग पर मतदाता धोखाधड़ी के आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि उनके पास मतदाता सूची में गड़बड़ी और सॉफ्टवेयर में हेराफेरी के अकाट्य सबूत हैं. गांधी ने खासकर कर्नाटक के अलंद क्षेत्र से एक केस स्टडी पेश की और कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. उनका कहना था कि फर्जी आवेदनों के माध्यम से लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, जिससे लोकतंत्र को खतरा है.

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की आलोचना की

अनुराग ठाकुर ने गांधी को निराधार आरोप लगाने वाला बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके नेतृत्व में लगातार चुनाव हार रही है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने लगभग 90 चुनाव गंवा दिए हैं और अब वे हताश होकर बिना सबूत के आरोप लगाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आज 'हाइड्रोजन बम' गिराने का दावा किया, लेकिन असल में वे केवल पटाखा लेकर आए.

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि राहुल गांधी की आदत गलत आरोप लगाने और बाद में माफी मांगने की बन गई है. अदालतों से फटकार खाने के बावजूद वे आरोप लगाने से बाज नहीं आते. ठाकुर ने कांग्रेस को राजनीतिक आरोपों की राजनीति में उलझा हुआ बताया और कहा कि यह पार्टी अपनी हार को छुपाने के लिए इस तरह की रणनीतियों का सहारा ले रही है.

मतदाता धोखाधड़ी के आरोपों की सियासत

राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए हैं, वे चुनावी सियासत को और गर्मा सकते हैं. उन्होंने मतदाता सूची में नाम कटवाने और सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ की बात कही, जो चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाती है. हालांकि भाजपा नेताओं ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया और कांग्रेस की गिरती लोकप्रियता का परिणाम करार दिया.

राजनीतिक माहौल 

इन आरोपों के बीच भारत का राजनीतिक माहौल पहले से अधिक संवेदनशील हो गया है. चुनाव आयोग पर भी जांच की मांग हो रही है, जबकि भाजपा इसे चुनाव में विपक्ष को बदनाम करने की कोशिश मानती है. आगामी चुनावों में यह मुद्दा दोनों दलों के बीच तीव्र बहस का केंद्र बन सकता है.

calender
18 September 2025, 02:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag