score Card

PM नरेंद्र मोदी ने नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से की बातचीत, शोक संवेदना के साथ राष्ट्रीय दिवस की दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से बातचीत की. उन्होंने नेपाल के राष्ट्रीय दिवस, जो 19 सितंबर को मनाया जाता है उसके लिए प्रधानमंत्री कार्की और नेपाल की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Nepal National Day: नेपाल में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से फोन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने इस दौरान नेपाल में जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त किया और संकट की इस घड़ी में नेपाल के साथ भारत की मजबूती से खड़े रहने की प्रतिबद्धता को कहा. प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री सुशीला कार्की और नेपालवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत, नेपाल में शांति और स्थिरता की बहाली के लिए हरसंभव सहयोग करता रहेगा.

PM मोदी की संवेदना और समर्थन

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान कहा कि हाल ही में नेपाल में जो त्रासदी घटी उस पर भारत को गहरा दुख है. भारत नेपाल के लोगों के साथ इस कठिन समय में पूरी तरह से खड़ा है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत हर कदम पर नेपाल की मदद करता रहेगा.

राष्ट्रीय दिवस पर दी शुभकामनाएं

नेपाल का राष्ट्रीय दिवस 19 सितंबर को मनाया जाता है. इस मौके पर पीएम मोदी ने  X पर लिखे कि नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री श्रीमती सुशीला कार्की से सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई. हाल में हुई दुखद घटनाओं पर शोक व्यक्त किया और नेपाल में शांति व स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों में भारत के अटूट समर्थन रहेगा. साथ ही नेपाल के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें और नेपाल की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

भारत-नेपाल संबंधों में मजबूती का संकेत

यह बातचीत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण और सहयोगात्मक संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. नेपाल की अस्थिर राजनीतिक परिस्थितियों और हाल की घटनाओं के मद्देनजर यह समर्थन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

भारत और नेपाल ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से गहरे जुड़े हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की इस संवेदनशील प्रतिक्रिया ने एक बार फिर दिखा दिया है कि भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ मुश्किल वक्त में खड़ा रहता है चाहे वो मानवीय सहायता हो या राजनीतिक समर्थन.

calender
18 September 2025, 01:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag