score Card

दीपिका पादुकोण ' Kalki 2898 AD' के सीक्वल से हुई बाहर, प्रोडक्शन हाउस ने बताई वजह

दीपिका पादुकोण, निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. निर्माता कंपनी व्यजयंती मूवीज ने कहा कि 'कल्कि' जैसी भव्य फिल्म के लिए पूर्ण समर्पण और असाधारण प्रयासों की जरूरत है, जो इसे और भी खास बनाएगी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Deepika Padukone Kalki 2898 AD: नाग अश्विन की मचअवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 ए.डी' में SUM-80 की भूमिका निभा चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब इसके सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. अचानक लिए गए इस फैसले से उनके प्रशंसकों को झटका लगा है. फिल्म के निर्माता वैयजन्ती मूवीज ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी कर एक्ट्रेस के फिल्म से हटने की जानकारी दी है. फिल्म का दूसरा भाग इसी साल के अंत में फ्लोर पर आने की उम्मीद है.

प्रोडक्शन हाउस ने क्या दी सफाई?

वैयजन्ती मूवीज ने अपने बयान में कहा कि हमने दीपिका पादुकोण के साथ 'कल्कि 2898 ए.डी' के पहले भाग में लंबे समय तक काम किया लेकिन दुर्भाग्यवश हम दूसरे भाग के लिए उनके साथ नही हैं. Kalki 2898 AD के जैसे फिल्म को कमिटमेंट की जरूरत होती है. हम दीपिका को उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

पहले भी छोड़ी थी एक बड़ी फिल्म

यह पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण ने किसी बड़े प्रोजेक्ट से खुद को अलग किया है. इस साल की शुरुआत में भी उन्होंने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की एक फिल्म से बाहर होने का फैसला किया था. सूत्रों के अनुसार दीपिका ने उस फिल्म के लिए आठ घंटे की शूटिंग शेड्यूल की मांग रखी थी जिस पर सहमति न बनने के कारण उन्होंने प्रोजेक्ट से हटने का फैसला लिया.

अब कौन होगा SUM-80?

दीपिका के हटने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि SUM-80 के किरदार में अब किसे कास्ट किया जाएगा. फिल्म इंडस्ट्री में चर्चाएं जोरों पर हैं कि मेकर्स किसी अन्य एक्ट्रेस को इस अहम भूमिका के लिए अप्रोच कर सकते हैं. हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

'कल्कि 2898 ए.डी' का दूसरा भाग

'कल्कि 2898 ए.डी' का पहला भाग बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रहा था और दर्शकों को इसके ग्राफिक्स, स्टारकास्ट और अनोखी कहानी ने बेहद प्रभावित किया था. फिल्म के सीक्वल को लेकर पहले से ही उत्सुकता बनी हुई है और ऐसे में दीपिका का बाहर होना फिल्म के लिए एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है.

calender
18 September 2025, 12:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag