score Card

'शशि थरूर यहां हैं, आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा', पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के विझिंजम में देश के पहले गहरे पानी वाले कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर की उपस्थिति ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी. अपने भाषण में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के तट पर स्थित विझिंजम बंदरगाह का औपचारिक उद्घाटन करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला. इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर की मौजूदगी ने राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना दिया. 

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने व्यंग्यात्मक लहजे में विपक्षी 'इंडिया ब्लॉक' पर निशाना साधते हुए कहा, "मैं मुख्यमंत्री विजयन से कहना चाहूंगा कि आप इंडिया गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं. शशि थरूर भी यहां बैठे हैं, और आज का कार्यक्रम कुछ लोगों की रातों की नींद हराम कर देगा." हालांकि, इस टिप्पणी का अनुवाद करने में मंच पर मौजूद अनुवादक को कुछ कठिनाई हुई, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने मुस्कराते हुए कहा, "संदेश वहीं पहुंच गया जहां पहुंचना था." यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया.

भारत का पहला गहरे पानी वाला कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड द्वारा विकसित यह परियोजना भारत का पहला गहरे समुद्र वाला कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है. लगभग 8,867 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह परियोजना न केवल केरल बल्कि पूरे भारत के समुद्री व्यापार को नई दिशा देने जा रही है. यह पोर्ट सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत ‘डिज़ाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण’ (DBFOT) पद्धति पर आधारित है. जुलाई 2023 से आंशिक रूप से चालू इस पोर्ट ने अब तक लगभग 250 कंटेनर जहाजों को संभाल चुका है.

भारत की समुद्री क्षमता को मिलेगा नया बल

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारत की समुद्री क्षमताओं पर ज़ोर देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में बंदरगाहों की क्षमता लगभग दोगुनी हो चुकी है. कार्य कुशलता में सुधार हुआ है और लोडिंग-अनलोडिंग में लगने वाला समय औसतन 30% तक घटा है. उन्होंने कहा, "हम नाविकों की संख्या के मामले में अब दुनिया के टॉप-3 देशों में शामिल हैं. यह भारत की समुद्री शक्ति को दर्शाता है."

विझिंजम से देश को मिलेगा आर्थिक लाभ

पीएम मोदी ने बताया कि भारत की लगभग 75 प्रतिशत ट्रांसशिपमेंट गतिविधियाँ अब तक विदेशी बंदरगाहों से संचालित होती थीं, जिससे देश को हर साल राजस्व का बड़ा नुकसान उठाना पड़ता था. विझिंजम पोर्ट इस निर्भरता को घटाएगा और भारत को वैश्विक शिपिंग नेटवर्क में एक प्रमुख केंद्र बनाएगा. आगामी योजनाओं में इस पोर्ट की ट्रांसशिपमेंट क्षमता को तीन गुना तक बढ़ाने का लक्ष्य है, जिससे भविष्य में बड़े कार्गो जहाज भी यहां बिना किसी बाधा के डॉक कर सकें.

calender
02 May 2025, 01:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag