‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’ की गूंज के साथ रियो में मोदी का भव्य स्वागत, देखिए भावुक कर देने वाला वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ब्राज़ील के रियो डी जनेरो पहुंचे, तो वहां का नज़ारा कुछ अलग ही था. भारतीय समुदाय ने लोकगीतों, पारंपरिक नृत्य और 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर प्रस्तुति देकर ऐसा स्वागत किया कि पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया. 'ये देश नहीं मिटने दूंगा' गीत की गूंज ने हर भारतीय के दिल को छू लिया.

रियोडीजनेरो एयरपोर्ट पर रविवार (6जुलाई) को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी पहुंचे, भारतीय समुदाय ने लोकगीतों और पारंपरिक नृत्यों से उनका जोरदार स्वागत किया. ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’ की गूंज के बीच ‘ऑपरेशनसिंदूर’ थीम पर विशेष प्रस्तुति ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. ब्राज़ीलियाई संगीत मंडली ने भी भक्ति संगीत पेश कर भारत की आध्यात्मिक विरासत का रंगारंग परिचय कराया.
चार दिवसीय ब्राजील दौरे की शुरुआत के साथ पीएममोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (6–7जुलाई) में हिस्सा लेंगे और उसके बाद ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए ब्रासीलिया रवाना होंगे. अपनी इस यात्रा में वे शांति‑सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूत करने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जिम्मेदार उपयोग, जलवायु कार्रवाई, वैश्विक स्वास्थ्य और आर्थिक‑वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
रियो में भारतीयों ने दिखाया उत्साह
स्वागत समारोह में मौजूद प्रवासी भारतीयों ने इसे ‘जीवन भर का यादगार क्षण’ बताया. विजय सोलंकी ने कहा, उन्होंने कहा, "मैं गुजरात से हूं... मैं लंबे समय से ब्राजील में रह रहा हूं। हम आज अपने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए बहुत उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।" वहीं पूजा ने उत्साह साझा करते हुए कहा, "मैं गुजरात से हूं और पिछले तीन वर्षों से ब्राजील में रह रहा हूं। मैं उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"
#WATCH | Rio de Janeiro, Brazil | People of the Indian diaspora perform a cultural dance based on the theme of Operation Sindoor as they welcome PM Modi
— ANI (@ANI) July 6, 2025
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/BZ76z5TeYb
‘ऑपरेशनसिंदूर’ पर आधारित नृत्य कार्यक्रम
समारोह की सबसे खास झलक ‘ऑपरेशनसिंदूर’ थी; मंच पर कलाकारों ने देशभक्ति भावों से ओत‑प्रोत नृत्य के दौरान ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’ गीत प्रस्तुत किया, जिसने प्रवासियों को भावुक कर दिया.
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में एजेंडा
ब्रिक्स नेताओं के बीच बहुपक्षीय सहयोग, एआई का सुरक्षित उपयोग, हरित विकास और वैश्विक दक्षिण की आवाज़ को मजबूती देने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. पीएममोदी सम्मेलन से इतर कई द्विपक्षीय मुलाक़ातें भी करेंगे.
रणनीतिक साझेदारी का विस्तार
ब्रासीलिया में भारतीय प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति लूला व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और पीपुल‑टू‑पीपुल संबंधों को गहरा करने पर बातचीत करेंगे. दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने पर सहमति की उम्मीद है.
#WATCH | Rio De Janeiro, Brazil | Prime Minister Narendra Modi interacts with the members of the Indian diaspora as he receives a grand welcome from the people of the Indian Community
— ANI (@ANI) July 6, 2025
(Video Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/L1OXXycswf
पांच देशों के दौरे का शेड्यूल
अर्जेंटीना यात्रा पूरी कर पीएममोदी ब्राज़ील आए हैं. 9जुलाई को वे नामीबिया पहुंचेंगे और वहां की संसद को संबोधित करेंगे. आठ दिवसीय, पांच‑देशीय इस दौरे की शुरुआत 2जुलाई को घाना से हुई थी, इसके बाद वे ट्रिनिडाडएंडटोबैगो, अर्जेंटीना और अब ब्राजील पहुंचे हैं.