चैतर बसावा की गिरफ्तारी विसावदर में BJP की करारी हार की बौखलाहट: केजरीवाल

गुजरात के विसावदर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जीत के कुछ ही दिन बाद आप विधायक चैतर बसावा की गिरफ्तारी ने सियासी हलचल तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की हार की बौखलाहट बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की सजा बसावा को दी जा रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Chaitar Basava Arrest: गुजरात के विसावदर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जीत के कुछ ही दिनों बाद आप विधायक चैतर बसावा की गिरफ्तारी ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है. आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की बौखलाहट का नतीजा बताया है और सत्ताधारी दल पर आदिवासी नेता को झूठे केस में फंसाने का गंभीर आरोप लगाया है. पार्टी ने दावा किया है कि बसावा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को खुलकर उठाया, जिससे बीजेपी नेता असहज हो गए और उन्होंने पुलिस का दुरुपयोग करते हुए बसावा को गिरफ्तार करवा दिया.

आप नेताओं का कहना है कि बीजेपी गुजरात में लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश कर रही है और जब कोई ईमानदार नेता भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है, तो उसे झूठे मामलों में फंसाकर चुप कराने की कोशिश की जाती है. आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह इस लड़ाई से पीछे नहीं हटेगी और जनता के हक की लड़ाई जारी रखेगी.

केजरीवाल ने गिरफ्तारी को बताया हार की बौखलाहट

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विसावदर उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी अपना आपा खो चुकी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "गुजरात में आप विधायक चैतर बसावा को बीजेपी ने गिरफ्तार कर लिया. अगर उन्हें लगता है कि इस तरह की गिरफ्तारियों से आप डर जाएगी, तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल है. गुजरात के लोग अब बीजेपी के कुशासन, गुंडागर्दी और तानाशाही से परेशान हो चुके हैं. बीजेपी को अब जनता जवाब देगी."

गुजरात की जनता अब जवाब देगी: गोपाल राय

आप के गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने भी इस गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "विसावदर उपचुनाव में हार से बीजेपी तिलमिलाई हुई है. अगर वो सोचते हैं कि ऐसी हरकतों से आप डर जाएगी, तो ये उनकी भारी भूल है. गुजरात की जनता बीजेपी के दमन, गुंडागर्दी और तानाशाही से तंग आ चुकी है, अब जनता इसका करारा जवाब देगी."

जब डरती है बीजेपी, तो आगे करती है पुलिस: दुर्गेश पाठक

आप के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा, "जब-जब बीजेपी डरती है, तब-तब पुलिस को आगे करती है. आप विधायक चैतर बसावा ने जब बीजेपी के नेताओं का भ्रष्टाचार बेनकाब किया, तो बौखलाई बीजेपी ने तुरंत पुलिस को आगे कर दिया. लेकिन याद रखो, आम आदमी पार्टी के नेता न तो तुम्हारी तानाशाही से डरते हैं, न ही पुलिसिया धमकियों से झुकते हैं. भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल करोगे, तो जनता सड़कों पर उतरकर तुम्हारा नक़ाब उतार देगी."

हमला करने वालों की नहीं, बसावा के खिलाफ FIR: गढ़वी

गुजरात आप के प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी ने कहा,"चैतर भाई बसावा तहसील में एक संकलन मीटिंग में गए थे. वहां उन्होंने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. मीटिंग में मौजूद कुछ लोग बीजेपी से जुड़े थे, जिन्होंने उन पर हमला कर दिया. लेकिन जब बसावा थाने में शिकायत दर्ज कराने गए, तो पुलिस ने उनकी बात सुनने के बजाय उन्हीं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया."

गढ़वी ने आगे कहा, "चैतर भाई बसावा आदिवासी समाज के मुद्दों को मजबूती से उठाते हैं. उन्होंने भाजपा के मंत्रियों द्वारा मनरेगा योजना में की गई हेराफेरी का खुलासा किया और कुछ मामलों में मंत्रियों के बेटों को जेल भी भिजवाया. बीजेपी इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और अब उनके खिलाफ साजिशें रच रही है. अगर एक विधायक को आदिवासियों की आवाज उठाने पर गिरफ्तार किया जा रहा है, तो यह भाजपा की आदिवासी विरोधी नीति को दर्शाता है."

calender
06 July 2025, 08:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag