score Card

'यह जॉर्ज सोरोस की रणनीति है', राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा पर धांधली के आरोप लगाए और दावा किया कि पांच चरणों की रणनीति से चुनाव प्रभावित किए गए. उन्होंने मतदान सूची में गड़बड़ी, मतदान प्रतिशत में असामान्य वृद्धि और साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाया. भाजपा ने इसे अराजकता फैलाने की कोशिश बताया और सभी आरोपों को खारिज किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए सुनियोजित तरीके से धांधली की गई. राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक विस्तृत पोस्ट में यह आरोप लगाया और चुनाव में गड़बड़ी के पांच चरण बताए.

पांच चरणों में रणनीति का दावा

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2023 लोकतंत्र के साथ धोखा करने की योजना का हिस्सा था." उन्होंने आशंका जताई कि भाजपा इसी तरह की रणनीति बिहार में भी अपनाने वाली है, जहां विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं. राहुल ने लिखा, "महाराष्ट्र की चुनावी मैच फिक्सिंग अब बिहार में दोहराई जाएगी, और फिर हर उस जगह जहां भाजपा हार रही होगी." उन्होंने बताया कि भाजपा ने चुनाव नतीजों को प्रभावित करने के लिए पांच-स्तरीय योजना अपनाई. इसमें पहला कदम था चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग को नियंत्रित करने के लिए 2023 में नया कानून लाया.

चयन समिति में बदलाव पर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नए कानून के तहत चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए जो चयन समिति बनाई गई है, वह पूरी तरह केंद्र सरकार के अधीन है. इसमें प्रधानमंत्री, एक केंद्रीय मंत्री और विपक्ष के नेता को शामिल किया गया है, जबकि पहले इस समिति में भारत के मुख्य न्यायाधीश होते थे. उन्होंने इस बदलाव पर सवाल उठाया: "एक निष्पक्ष मध्यस्थ को हटाने की क्या जरूरत थी?"

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी 

दूसरे और तीसरे चरण में राहुल ने कहा कि मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े गए और चुनाव के दिन मतदान प्रतिशत में अचानक 7.83 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो लगभग 76 लाख वोटों के बराबर है. चौथे और पांचवे चरण में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने उन्हीं क्षेत्रों में फर्जी वोट डलवाए जहां उन्हें जीत की जरूरत थी और बाद में सबूतों को छिपाया गया.

अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल- बीजेपी

इन आरोपों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी का उद्देश्य देश में भ्रम फैलाना है. उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी बार-बार लोकतांत्रिक संस्थाओं की साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं."

मालवीय ने यह भी कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीतती है, तब उसे प्रक्रिया निष्पक्ष लगती है, लेकिन हारते ही वह साजिश की कहानी बुनने लगती है. उन्होंने इसे 'जॉर्ज सोरोस की रणनीति' करार दिया, जिसमें जनता का भरोसा तोड़कर राजनीतिक लाभ उठाया जाता है.

भाजपा को मिला भारी बहुमत

चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए चौंकाने वाले थे. महाराष्ट्र में भाजपा और उसके सहयोगियों ने 288 में से 235 सीटों पर कब्जा कर सत्ता में वापसी की, जिससे विपक्षी गठबंधन की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा.

 

calender
07 June 2025, 01:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag