score Card

तलाक के बाद बदल गई सामंथा की सोच, टैटू रिमूवल के जरिए दिखाई नई शुरुआत की राह

साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने हाल ही में अपने नए कैंपेन ‘Nothing to Hide’ का वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी पीठ पर बना ‘YMC’ टैटू गायब नजर आया. यह टैटू उनकी डेब्यू फिल्म Ye Maaya Chesave से जुड़ा था, जिसमें उनके साथ नागा चैतन्य थे और वहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी किसी नई फिल्म या शो नहीं, बल्कि एक टैटू है, जो अब उनकी पीठ पर नहीं दिख रहा। दरअसल, हाल ही में सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपनी नई पहल ‘Nothing to Hide’ का ऐलान किया। इस वीडियो में जहां एक ओर उनके नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्सुकता देखने को मिली, वहीं फैंस की नजरें उस एक डिटेल पर टिक गई, जो अब गायब थी – यानी ‘YMC’ टैटू.

फैंस ने जब सामंथा की पीठ पर टैटू नहीं देखा तो सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया। ‘YMC’ टैटू दरअसल उस फिल्म ‘ये माया चेसावे’ (Ye Maaya Chesave) से जुड़ा था, जिससे सामंथा और नागा चैतन्य की मुलाकात हुई थी और प्यार की शुरुआत हुई थी। अब फैंस का मानना है कि सामंथा ने तलाक के चार साल बाद आखिरकार इस टैटू को हटा दिया है.

क्या सच में हट गया ‘YMC’ टैटू?

सामंथा के ‘Nothing to Hide’ कैंपेन वाले वीडियो में जब वह कैमरे की ओर आती हैं और फिर पीछे मुड़कर चल देती हैं, तब उनकी पीठ पर मौजूद YMC टैटू नजर नहीं आता। यही देखकर एक फैन ने लिखा, “सामन्था ने अपना YMC टैटू हटवा लिया.” वहीं दूसरे ने कहा, “मुझे कोई टैटू नहीं दिख रहा है.”

क्यों खास था यह टैटू?

साल 2010 में आई फिल्म ‘Ye Maaya Chesave’ से सामंथा ने लीड एक्ट्रेस के रूप में डेब्यू किया था और इसी फिल्म से नागा चैतन्य के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ीं। दोनों ने 2017 में शादी की थी, लेकिन 2020 में अलग होने की घोषणा की और 2021 में तलाक भी हो गया। इस फिल्म को दोनों के प्यार की शुरुआत माना जाता है, इसलिए टैटू भी उस रिश्ते की निशानी था.

पहले भी हटाया था एक और टैटू

इससे पहले मई 2024 में Reddit पर एक पोस्ट में सामंथा की कलाई पर बना एक और टैटू फीका नजर आया था, जिसे फैंस ने नागा चैतन्य से जुड़ा बताया। ये टैटू था “Create your own reality”, जो दोनों का मैचिंग टैटू था। उस वक्त भी सोशल मीडिया पर यह चर्चा हुई थी कि सामंथा अपने पुराने रिश्तों से जुड़ी निशानियों को मिटा रही हैं.

टैटू पर पछतावा जता चुकी हैं सामंथा

2022 में एक फैन के सवाल पर सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में टैटू को लेकर अपना रिग्रेट साफ तौर पर जाहिर किया था। जब एक यूजर ने पूछा, “कुछ टैटू आइडिया जिन्हें आप किसी दिन आज़माना चाहेंगे,” तो सामंथा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "तुम्हें पता है एक बात जो मैं अपने युवा स्व को कहूंगा वो ये कि कभी भी टैटू मत बनवाना। कभी नहीं। कभी नहीं। कभी भी, टैटू मत बनवाना।" यानी अब वह खुद को ये सलाह देना चाहेंगी कि टैटू कभी न बनवाएं.

क्या ब्रांड शूट के लिए टैटू छिपाया गया? 

कुछ लोगों का मानना है कि यह टैटू पूरी तरह हटाया नहीं गया, बल्कि शायद ब्रांड कैंपेन की डिमांड पर मेकअप या फिल्टर से छिपाया गया हो। हालांकि सामंथा की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इंटरनेट पर फैंस के बीच यह चर्चा ज़ोरों पर है.

calender
07 June 2025, 01:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag