पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने की बैल की कुर्बानी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने बकरीद के मौके पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह कुर्बानी के लिए बैल के साथ नजर आ रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अजमल पहले भी ऐसे धार्मिक वीडियो पोस्ट कर चुके हैं.

बकरीद का त्योहार मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है, जिसे ईद-उल-अजहा या कुर्बानी की ईद कहा जाता है. यह त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार ज़िलहिज्जा महीने की 10वीं तारीख को मनाया जाता है और इसकी तारीख चांद देखने पर तय होती है. इस साल भी बकरीद को लेकर पूरी दुनिया में उत्साह देखा गया, वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अजमल भी इस मौके पर खासे सक्रिय नजर आए.
पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सईद अजमल ने इस पावन मौके पर बैल की कुर्बानी दी. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक विशाल बैल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, "अल्लाह सभी की कुर्बानी को कुबूल फरमाए." इस वीडियो को फैंस ने खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल हो रहा है. कमेंट्स में लोगों ने सईद अजमल को सादगी और धार्मिक भावना के लिए सराहा.
क्रिकेट करियर में शानदार रिकॉर्ड
सईद अजमल को पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में गिना जाता है. उन्होंने 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था, लेकिन इसके बावजूद वह कम समय में बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर गए. 35 टेस्ट मैचों में उन्होंने 28.10 की औसत से 178 विकेट लिए. इनमें 10 बार 5 विकेट और 4 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया.
वनडे में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 113 वनडे मैच खेले और 184 विकेट चटकाए. 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 85 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा, कुल 195 टी20 मुकाबलों में 271 विकेट लेना सईद अजमल की क्षमता को दर्शाता है.
PSL और बाद की जिंदगी
सईद अजमल ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी खेला है जहां उन्होंने 10 मैचों में 9 विकेट लिए. हालांकि अब वो क्रिकेट से दूरी बना चुके हैं, लेकिन अक्सर उन्हें पाकिस्तान टीम और खिलाड़ियों पर अपनी बेबाक राय देते हुए देखा जाता है. उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है और युवा खिलाड़ी उन्हें आदर्श मानते हैं.
फैंस बोले – यही है असली हीरो
बैल संग उनकी कुर्बानी का वीडियो देख फैंस ने उन्हें "असल हीरो" कहा. कई यूज़र्स ने कमेंट किया कि सईद अजमल जैसे खिलाड़ी ही क्रिकेट और समाज दोनों के लिए प्रेरणा हैं. कुर्बानी की इस भावना और धार्मिक आस्था को लेकर उनकी सादगी ने सोशल मीडिया पर एक सकारात्मक माहौल बना दिया है.


