score Card

'आप कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाते रहेंगे', बांग्लादेश के 'बंगाल पर कब्जा' के दावे पर भड़कीं ममता बनर्जी

Mamata Banerjee on Bangladesh: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ती हिंसा का असर भारत में भी नजर आ रहा है. देश में अलग-अलग जगहों पर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच बांग्लादेश के कुछ नेताओं द्वारा बंगाल, बिहार और ओडिशा पर वैध दावे किए जाने पर ममता बनर्जी ने कहा, "आप कब्जा करेंगे और हम लॉलीपॉप खाते रहेंगे?

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mamata Banerjee on Bangladesh: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा और वहां के कुछ नेताओं द्वारा भारतीय राज्यों पर दावे को लेकर भारत में विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं. इन घटनाओं का प्रभाव पश्चिम बंगाल, दिल्ली, ओडिशा और असम में महसूस किया जा रहा है. इसी बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के विवादित बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

सोमवार को बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी ने इन दावों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए कहा कि किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि वह भारत के हिस्सों पर कब्जा कर सके. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और भड़काऊ टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया न करने का आग्रह किया.

ममता बनर्जी की तीखी प्रतिक्रिया

बांग्लादेश के कुछ नेताओं द्वारा बंगाल, बिहार और ओडिशा पर वैध दावे किए जाने पर ममता बनर्जी ने कहा, "आप कब्जा करेंगे और हम लॉलीपॉप खाते रहेंगे? ऐसा कभी नहीं होगा. किसी में इतनी बड़ी हिम्मत नहीं है." उन्होंने इस बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि इन भड़काऊ दावों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.

शांति और एकता बनाए रखने की अपील

विधानसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा, "हमें उत्तेजित नहीं होना चाहिए. शांत रहें, स्वस्थ रहें और मन की शांति बनाए रखें." ममता ने भरोसा दिलाया कि राज्य भारत सरकार द्वारा लिए गए किसी भी फैसले का समर्थन करेगा.

धार्मिक एकता पर जोर

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में सभी समुदायों के लोगों को मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा, "हिंदुओं, मुसलमानों और सभी अन्य समुदायों की रगों में एक ही खून बहता है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राज्य में स्थिति और खराब न हो."

मीडिया से अपील

ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे विदेश मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे. उन्होंने मीडिया घरानों से भी जिम्मेदारी से काम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "हम पश्चिम बंगाल में मीडिया पर प्रतिबंध नहीं लगाते, लेकिन आपको भी जिम्मेदारी से काम करना होगा."

विदेश मंत्रालय की पहल का समर्थन

बनर्जी ने बताया कि भारत के विदेश सचिव बातचीत के लिए बांग्लादेश गए हैं. उन्होंने कहा, "हमें ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है. हमें नतीजे का इंतजार करना चाहिए. हमारा देश एकजुट है, और हम जिम्मेदार नागरिक हैं."

सामूहिक विरोध प्रदर्शन की सराहना

मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में सभी समुदायों द्वारा एकजुट होकर किए गए सामूहिक विरोध प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने इसे राज्य की एकता और सहिष्णुता का प्रतीक बताया.

calender
09 December 2024, 12:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag