score Card

10 साल पुराने रहस्य से उठा पर्दा, हैदराबाद के खाली मकान में मिला कंकाल, नोकिया फोन से हुई पहचान

हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में एक पुराने घर से अमीर खान का कंकाल बरामद हुआ, जिसकी मौत करीब 10 साल पहले हुई थी. घटनास्थल से मोबाइल, पुराने नोट और कोई संघर्ष के निशान नहीं मिले. पुलिस ने प्रारंभिक पहचान कर ली है, जबकि अंतिम पुष्टि फॉरेंसिक जांच से होगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में स्थित एक लंबे समय से खाली पड़े घर से सोमवार को एक कंकाल मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. यह कंकाल उस समय मिला जब एक व्यक्ति गेंद खोजते हुए इस मकान में दाखिल हुआ. किचन जैसे हिस्से में पड़ा यह कंकाल पेट के बल गिरा हुआ था, और उसके आसपास कुछ बर्तन भी पड़े थे. इसकी सूचना मिलने पर लोगों ने घटनास्थल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मंगलवार को खुलासा किया कि यह कंकाल अमीर खान नामक व्यक्ति का हो सकता है, जिसकी मृत्यु लगभग 10 साल पहले हो चुकी थी.

घर के मालिक के बेटे के रूप में हुई पहचान

पुलिस के अनुसार, यह घर मुनीर खान नामक व्यक्ति का था, जिसके 10 बच्चे थे. उसका तीसरा बेटा अमीर इसी घर में अकेले रहा करता था, जबकि बाकी भाई-बहन दूसरी जगहों पर बस गए थे. अमीर अविवाहित था और पुलिस के अनुसार, वह संभवतः मानसिक रूप से अस्थिर भी था.

जांच के दौरान, पुलिस को घटनास्थल से एक पुराना नोकिया मोबाइल फोन और कुछ फटे-पुराने नोट भी मिले. मोबाइल की बैटरी खत्म हो चुकी थी, लेकिन जब उसे चार्ज कर मरम्मत की गई, तब उसमें 84 मिस्ड कॉल दर्ज पाए गए. अंतिम कॉल 2015 की थी, जो इस बात का संकेत देती है कि अमीर की मौत उसी साल या उसके आसपास हुई होगी.

तकिये के नीचे मिले पुराने नोट

एसीपी किशन कुमार ने बताया कि घटनास्थल से किसी भी प्रकार के संघर्ष या खून के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह मामला स्वाभाविक मौत का प्रतीत होता है. साथ ही, तकिये के नीचे से पुराने नोट मिले हैं, जो अब चलन में नहीं हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौत नोटबंदी (2016) से पहले हुई होगी.

अंगूठी और कपड़ों से हुई प्रारंभिक पहचान

पुलिस ने जानकारी दी कि अमीर खान के छोटे भाई शादाब, जो आसपास की दुकानों से किराया वसूलने का कार्य करते हैं, ने कंकाल के पास मिली एक अंगूठी और शॉर्ट्स के आधार पर उसकी पहचान की. हालांकि, अंतिम पुष्टि के लिए अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

calender
15 July 2025, 05:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag