score Card

गंगा नदी में अचानक डूबने लगी नाव, श्रद्धालुओं ने मदद के लिए लगाई आवाज, 17 लोगों को बचाया गया

एनडीआरएफ ने एक बयान जारी कर बताया कि नाव नियंत्रण से बाहर हो गई और गंगा नदी में डूबने लगी और नाव पर सवार श्रद्धालु मदद के लिए चिल्लाने लगे. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गश्त कर रहे एनडीआरएफ के बचावकर्मी कुछ ही देर में वहां पहुंच गए और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया. बयान में कहा गया है कि एनडीआरएफ ने नौ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों ने आठ अन्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाकुंभ में अब दो दिन का समय रह गया है. अंतिम समय में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु संगम की पवित्र डुबकी लगाना चाहते हैं. इस बीच प्रयागराज में बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, श्रद्धालुओं से भरी नाव अचानक डूबने लगी. इस दौरान श्रद्धालु मदद के लिए चिल्लाने लगे. थोड़ी ही दूर गश्त कर रही एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हें रेस्क्यू कर लिया.

एनडीआरएफ ने एक बयान जारी कर बताया कि नाव नियंत्रण से बाहर हो गई और गंगा नदी में डूबने लगी और नाव पर सवार श्रद्धालु मदद के लिए चिल्लाने लगे. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गश्त कर रहे एनडीआरएफ के बचावकर्मी कुछ ही देर में वहां पहुंच गए और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया. बयान में कहा गया है कि एनडीआरएफ ने नौ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों ने आठ अन्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया.

सेक्टर 18 और 19 के बीच लगी भीषण आग

हाल ही में महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 और 19 के बीच भीषण आग लग गई. आग ने कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात की गईं और कई दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने भी लगाई डुबकी

बताते चलें कि सोमवार को बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने महाकुंभ मेले में संगम में पवित्र स्नान किया. कुमार ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की सराहना की.  उन्होंने कहा कि वे 2019 में भी महाकुंभ मेले में गए थे और इस बार व्यवस्थाओं में बहुत सुधार हुआ है. उन्होंने कहा, "यह एक अविश्वसनीय अनुभव था. इस बार प्रबंधन बेहतरीन है और मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. 2019 में कुछ चुनौतियां थीं, लेकिन इस साल सब कुछ उल्लेखनीय रूप से सुव्यवस्थित है.

62 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

आपको बता दें कि महाकुंभ में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालु आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अगले दो दिनों में 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है. महाकुंभ में अंतिम अमृत स्नान महाशिवरात्रि पर किया जाएगा. 

calender
25 February 2025, 12:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag