सनकी युवक ने अपनी मां और प्रेमिका समेत 6 लोगों पर किया हमला, पांच की मौत, थाने में जाकर किया सरेंडर
सबसे पहले, अफान ने सोमवार शाम करीब 5.30 बजे अपनी दादी सलमा बीवी (88) को पैंगोडे स्थित उनके घर पर हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद अफान अपने मामले के घर गया. जहा उसने अपने चाचा-चाची को मौत के घाट उतार दिया, इतना ही नहीं उसे अपने छोटे भाई को भी नहीं छोड़ा और उसे भी मार डाला, मां और गर्लफ्रेंड को भी हमला किया. बताया जा रहा है कि अफान ने दो घंटे के भीतर इस घटना को अंजाम दिया.

केरल के तिरुवनंतपुरम के निकट वेंजारामूडु में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 23 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को अपने छोटे भाई, दादी और एक महिला समेत 6 लोगों की हत्या कर दी है. बाद में आरोपी ने पुलिस थाने में जाकर अपना आरोप कबूल कर लिया और सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला उसकी प्रमेका है.
पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान अफान के रूप में हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अफान ने कहा कि उसने जहर खा लिया है. पुलिस ने पांच लोगों की मौत का दावा किया है, जबकि अफान की मां को गंभीर हालत में एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने अपनी मां पर भी हमला किया था.
मृतकों में दो उनके करीबी रिश्तेदार थे
पुलिस के अनुसार, सबसे पहले, अफान ने सोमवार शाम करीब 5.30 बजे अपनी दादी सलमा बीवी (88) को पैंगोडे स्थित उनके घर पर हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद अफान अपने मामले के घर गया. जहा उसने अपने चाचा-चाची को मौत के घाट उतार दिया, इतना ही नहीं उसे अपने छोटे भाई को भी नहीं छोड़ा और उसे भी मार डाला, मां और गर्लफ्रेंड को भी हमला किया. बताया जा रहा है कि अफान ने दो घंटे के भीतर इस घटना को अंजाम दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तब सामने में आई जब अफान शाम को वेंजारामूडु पुलिस थाने में आया और अपना अपराध कबूल किया. अफान ने पुलिस स्टेशन पहुंचने से पहले चूहे मारने की दवा खा चुका था. पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक, अब उसकी हालत स्थिर है.
पड़ोसी भी हैरान
रिपोर्ट अनुसार, एक पड़ोसी से बात की. पड़ोसी और पंचायत सदस्य शाजू ने कहा, अफान बहुत किसी से मिलता-जुलता नहीं था, वह बहुत मिलनसार लड़का नहीं था, लेकिन मैंने उसे हमेशा अपने छोटे भाई को बाइक पर बिठाकर ले जाते देखा है. दोनों के बीच बहुत प्यार था और हमेशा खुश रहते थे.


