Kerala Blast: केरल ब्लास्ट मामले में एक शख्स ने किया आत्मसमर्पण, एडीजीपी ने बताया आरोपी का नाम

Kerala Blast: केरल के कलामासेरी में जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में हुए बम धमाकों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

Saurabh Dwivedi

Kerala Blast: केरल के कलामासेरी में जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में हुए बम धमाकों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. केरल के एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) एमआर अजित कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक शख्स ने त्रिशूर ग्रामीण के कोडाकरा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा कि शख्स ने दावा किया है कि यह उसी ने किया है. उसका नाम डोमिनिक मार्टिन है."

आत्मसमर्पण करने वाले शख्स ने दावा किया है कि वह उसी सभा के एक समूह का है. एडीजीपी ने कहा, ''हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं. हम इस मामले के सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं. विस्फोट हॉल के बीच में हुआ था.''

बता दें कि इस केरल के इस धमाके में केवल एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है, लेकिन अगर ये आतंकी हमला हुआ तो पूरे देश के लिए यह बुरी खबर है. बताया जा रहा है कि कई लोग इस धमाके में घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक, लगभग 25 लोग इस धमाके में घायल हुए हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag