score Card

'डी-कंपनी से ताल्लुक, ड्रग केस में गिरफ्तार...', ममता कुलकर्णी के शामिल होने पर किन्नर अखाड़ा सदस्य ने उठाए सवाल

Mamata Kulkarni: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर की पदवी दी गई है. इस पर किन्नर समुदाय की महामंडलेश्वर हेमांगी सखी मां ने कड़ा एतराज जताया है. उनका कहना है कि महिलाओं को किन्नर अखाड़े में शामिल करने का निर्णय उचित नहीं है और इस फैसले पर गहन जांच की आवश्यकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mamata Kulkarni: पवित्र शहर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हाल ही में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़ा में महामंडलेश्वर की पदवी दी गई. हालांकि, इस निर्णय को लेकर किन्नर समुदाय में असंतोष व्यक्त किया जा रहा है. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हेमांगी सखी मां ने ममता कुलकर्णी की अखाड़े में एंट्री और उनके महामंडलेश्वर बनने पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि एक महिला का किन्नर अखाड़े में शामिल होना उचित नहीं है और इस मुद्दे पर जांच की आवश्यकता है.

हेमांगी सखी मां का कहना है कि यदि किन्नर अखाड़े का नाम महिलाओं के लिए बदल दिया जाता है, तो यह कदम उचित हो सकता है. इसके अलावा, उन्होंने ममता कुलकर्णी की पृष्ठभूमि और उनके साथ जुड़े विवादों पर भी सवाल उठाए. 

ममता कुलकर्णी की पदवी पर सवाल

कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर हेमांगी सखी मां ने कहा, "सबसे पहले तो यह किन्नर अखाड़ा किसके लिए बनाया गया था? किन्नर समुदाय (ट्रांसजेंडर) के लिए. लेकिन अब किन्नर अखाड़े में एक महिला को शामिल कर लिया गया है. अगर यह किन्नर अखाड़ा है और आपने महिलाओं को पद देना शुरू कर दिया है, तो अखाड़े का नाम बदल दीजिए." उन्होंने यह भी कहा कि इस महाकुंभ में कई अन्य फिल्मी सितारे भी पवित्र स्नान के लिए आए थे, लेकिन उन्होंने कभी किसी पर टिप्पणी नहीं की. हेमांगी सखी मां ने आगे कहा, "लेकिन हमें आज टिप्पणी करनी है. ममता कुलकर्णी जैसी फिल्म स्टार, जिनके डी कंपनी से संबंध हैं. जिन्हें ड्रग मामले में जेल भेजा गया था... यह पूरी दुनिया जानती है."

ममता कुलकर्णी की पृष्ठभूमि पर सवाल

हेमांगी सखी मां ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के फैसले पर आगे कहा, "उन्हें दीक्षा देने और बिना कोई शिक्षा दिए महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक करने के बावजूद वे समाज को किस तरह का गुरु उदाहरण दे रहे हैं?" उन्होंने कहा कि ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने के पीछे क्या कारण था? पट्टाभिषेक तो किया गया, लेकिन मुंडन नहीं कराया गया? क्या यह उचित है?" सखी मां ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि इस समारोह से पहले ममता कुलकर्णी की पृष्ठभूमि की गहन जांच होनी चाहिए थी.

पब्लिसिटी स्टंट या वास्तविकता?

हेमांगी सखी मां ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने के इस कदम को एक पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. उन्होंने कहा, "उनके डी कंपनी से संबंध हैं. वह अचानक भारत लौट आईं, उनके वीडियो वायरल हो गए. वह अचानक कुंभ पहुंचीं, उनके वीडियो वायरल हो गए. और फिर उन्हें महामंडलेश्वर बना दिया गया. इसके पीछे क्या तथ्य हैं? इसकी जांच होनी चाहिए. मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं...यह पब्लिसिटी स्टंट नहीं तो और क्या है?...इन दिनों में, एक अखाड़ा पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकता है. मैं इसकी निंदा करती हूं."

महाकुंभ में अन्य फिल्मी सितारों का स्वागत

महाकुंभ में ममता कुलकर्णी के शामिल होने पर सवाल उठाए गए हैं, लेकिन इस आयोजन में कई अन्य फिल्मी सितारे भी पवित्र स्नान करने पहुंचे हैं. हालांकि, उन्होंने इस प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं की. महाकुंभ में 45 दिवसीय आध्यात्मिक समागम चल रहा है, और इस आयोजन में अभिनेता, गुरु, राजनेता और कंपनियों के सीईओ भी शामिल हो रहे हैं.

calender
25 January 2025, 08:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag